चिन्मय विद्यालय का लक्ष्मण बना ‘मिस्टर झारखण्ड’

img_20180705_173332चिन्मय विद्यालय, बोकारो के इतिहास में पहली बार किसी छात्र ने ‘मिस्टर झारखण्ड’ की उपाधी अपने नाम कर पूरे राष्ट्र में बोकारो का नाम रौशन किया है। कला संकाय के छात्र लक्ष्मण सिंह चौधरी ने राँची में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर 2018 के ‘मिस्टर झारखण्ड’ बने। एन जी ओ प्रॉक्सिमा, राँची द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड के दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया। ‘झारखंड की पहचान’ नामक इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी शारिरिक दक्षता-क्षमता एवं भाव भंगीमाओं से निर्णायकों एवं दर्शको का ध्यान आकृष्ट किया। घंटो तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खिताब हासिल करने में लक्ष्मण को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंत में बोकारो के युवा ने सभी को पराजित कर ‘झारखंड की पहचान’ का खिताब अपने नाम किया। चिन्मय मिशन, बोकारो की आचार्या, स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में लक्ष्मण को ‘मिस्टर झारखंड’ का खिताब, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. अशोक सिंह एवं उप-प्राचार्य अशोक कुमार झा उपस्थित थे।

लक्ष्मण को विजेता बनने के पश्चात आयोजन समिती द्वारा खताब, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं ट्राफी एवं 40 हजार की पौष्टिक खाद्य साम्रगी भी उपहार स्वरुप भेंट की गई। नवंबर में आयोजित होने वाली ‘नेशनल प्रतियोगिता’ के खिताब के लिये लक्ष्मण झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगें। इस अवसर पर उपस्थिति छात्रों को संवोधित करते हुए स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने कहा कि जो युवा संयम एवं साधना का मार्ग अपनाते हैं वे लक्ष्मण जैसे ही सफलता का स्वाद चखते है। उन्होंने लक्ष्मण की सफलता पर बधाई देते हुए, उसके उज्जवल भविष्य के ढ़ेरों शुभकामनाएं दी । सभी ने लक्ष्मण के पिता सागर सिंह चौधरी को भी बधाई दी और उन्हें एक सफल पिता और सफल मार्गदर्शक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *