पतंजलि के उत्पाद अब ऑनलाइन उपलब्ध

पतंजलि प्रॉडक्ट्स अब सभी बड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉम्र्स पर भी उपलब्ध होंगे। लोग ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, ग्रोफर्स और बिगबास्केट समेत अन्य बड़े ऑनलाइन पोर्टल से पतंजलि के सारे उत्पाद ऑर्डर कर सकते हैं। इन कंपनियों के अलावा पतंजलि शॉपक्लूज एवं नेटमेड्स के मंचों से भी अपने उत्पाद बेचेगी। पतंजलि के उत्पाद ऑनलाइन बेचने के लिए नई दिल्ली में मंगलवार को बाबा रामदेव ने प्रमुख ई-रिटेलर अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ करार किया। कार्यक्रम में रामदेव और पतंजलि के एमडी और सीईओ आचार्य बालकृष्ण के अलावा साझेदार ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
योग गुरु ने कहा, यह हमारे लिए गौरव की बात है। योगगुरु ने यह भी बताया कि यूपी के हरिद्वार और नोएडा, असम के तेजपुर, महाराष्ट्र के नागपुर आदि जगहों पर पतंजलि की यूनिट लगाने पर काम हो रहा है। रामदेव ने आगे कहा कि 25 वर्ष पहले शुरू हुई पतंजलि अगले दो-तीन वर्षों में 50 हजार से 1 लाख करोड़ का मार्केट बनाना चाहती है जिसमें से 1 लाख करोड़ रुपये चैरिटी में लगाए जाएंगे।