बच्चों का भविष्य उज्जवल होने से ही समाज, राज्य और देश का भविष्य उज्जवल होगा : पांडेय

#डीवीसी  के निगमित सामाजिक दायित्व के तहत चंद्रपुरा प्रखंड के तारा नारी उच्च विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र व निगमित सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा सोमवार को  चंद्रपुरा प्रखंड के तारा नारी उच्च विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चे समाज , राज्य और देश का भविष्य है । बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आयोजित खेल को खेल भावना से अनुशासन में खेलना चाहिए।  श्री पांडेय ने कहा कि निगम प्रबंधन चंद्रपुरा के क्षेत्र में विकास के लिए निगमित सामाजिक दायित्व के तहत प्रयासरत है।  विभाग द्वारा कई विकासात्मक कार्य किए गए हैं और आगे भी निरंतर ऐसे विकासात्मक कार्य किए जाते रहेंगे।  समारोह से पूर्व श्री पांडेय का स्वागत स्थानीय जनप्रतिनिधियों और डीवीसी के अधिकारियों  ने किया । कार्यक्रम में परिचय,  मार्च पास्ट , स्वागत गीत गणेश वंदना कई सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। समारोह का संचालन संगीता पुरी ने किया।
इस अवसर पर वरीय मंडल अभियंता प्रमोद कुमार झा , प्रफुल्ल भंडारी,  यद्दू महतो , अजय महतो,  अक्षय कुमार , रिंकी कुमारी,  लालबाबू अंसारी,  सुरेश कुमार,  पी भारती,  प्रभाकर प्रजापति,  सोनू प्रसाद महतो,  तिलेश्वर महतो,  रत्थू लाल साव,  मुख लाल महतो , विनोद कुमार साव,  जय लाल प्रसाद,  प्रभात ठाकुर,  निरंजन महतो आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
खेलकूद प्रतियोगिता में एक सौ , चार सौ,  800 मीटर दौड़,  हाई जंप , शॉट पुट आदि का आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय तारा नारी, उच्च विद्यालय तरंगा , त्रिगुणायत स्मारक उच्च विद्यालय नर्रा,   नव प्राथमिक विद्यालय जमुनिया टांड़,  संत मैरी डे स्कूल देवाबांध , उच्च विद्यालय तारा नारी,  फाल्कन मिशन स्कूल जरुआ मदनपुर,  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो,  सर्वोदय शिशु मंदिर तारानारी, सर्वोदय उच्च विद्यालय , + 2 उच्च विद्यालय तेलों ,  इंडियन पब्लिक स्कूल जूनोरी  एसआर इंटरनेशनल स्कूल नर्रा आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *