बैशाखी पूर्णिमा पर सेक्टर 4 एफ सूर्य मंदिर में भजन संध्या आयोजित


पं. ब्रज मोहन पाठक, आर एन दुबे, सुनीता श्रीवास्तव ने भी भजन प्रस्तुत कर भक्तिरस की धारा प्रवाहित की। तबले पर अखिलेश कुमार व हारमोनियम पर आचार्य ब्रज मोहन पाठक ने संगति की।
इस अवसर पर भास्कर सेवक समिति के महासचिव चन्द्र बिनोद मिश्र, मंदिर के पुजारी पं. गुप्तेश्वर मिश्र सहित जय शंकर बैद्य, बीबी सिंह, शंकर पांडेय, बिपिन बिहारी श्रीवास्तव, साहूजी, अप्पू जी आदि मुख्यरुप से उपस्थित थे।