बोकारो इस्पात संयंत्र का शानदार प्रदर्शन. नवम्बर माह में बने उत्पादन के कई कीर्तिमान

बोकारो: कोविड-19 की चुनौतियों से उबरते हुए बोकारो इस्पात संयंत्र लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है जिसका सिलसिला नवम्बर माह में भी जारी रहा. प्लांट के विभिन्न विभागों ने नवम्बर माह में अपने निष्पादन को बेहतर बनाते हुए कई नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता हासिल की है.

नवम्बर माह में उत्पादन रिकार्ड की श्रृंखला में संयंत्र ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ 3,81,076 टन हॉट मेटल उत्पादन तथा सीआर सेलेबल में नवम्बर माह में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 106281 टन उत्पादन दर्ज किया है.

नवम्बर माह में कई नए मासिक उत्पादन रिकार्ड भी बने जिनमें सीआर क्वाइल फॉर सेल का 100162 टन उत्पादन, सीआरएम-3 के पीएलटीसीएम से 60815 टन का उत्पादन तथा सीआर सेलेबल(सीआरएम-3) का 56202 टन उत्पादन का नया रिकार्ड बना. इसके अलावा सीडीआई इंजेक्शन में भी विगत माह नया मासिक रिकार्ड स्थापित किया गया है.

नवम्बर माह में ब्लास्ट फर्नेस-3 ने उच्चतम 110 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल सीडीआई इंजेक्ट कर नया दैनिक कीर्तिमान भी बनाया है. बोकारो स्टील प्लांट ने नवम्बर’19 की तुलना में नवम्बर’20, माह में ओवन पुशिंग में 15.4%, ग्रॉस सिंटर में 2.5%, हॉट मेटल में 25.3%, कास्ट स्लैब में 5.6%, क्रूड स्टील में 22.8%, एच आर क्वाइल में 4.8%, सीआर सेलेबल(सीआरएम-1 एवं 2) में 4.3% तथा सीआर सेलेबल(सीआरएम-3) में 39.3%, सेलेबल स्टील में 8.1% तथा स्पेशल स्टील उत्पादन में 47.3% की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.

अपने उत्पादों के डिस्पैच में भी बोकारो स्टील प्लांट ने नवम्बर 2019 की तुलना में नवम्बर’20 में एच आर क्वाइल में 10.2%, एच आर प्लेट/शीट में 7%, सीआर सेलेबल में 15.4% तथा सेलेबल स्टील में 11.6% की वृद्धि हासिल की है.

अधिशासी निदेशक(संकार्य) अतनु भौमिक ने 1 दिसम्बर को सीआरएम-3 विभाग जाकर सीआरएम-3 के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कर्मियों को बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया.

निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश के नेतृत्व में बोकारो स्टील प्लान्ट की टीम अपने प्रदर्शन के स्तर को लगातार बेहतर बनाने के प्रति कटिबद्ध है और प्लांट को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की ओर अग्रसर है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *