मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘आईपेम’ बोकारो सेंटर का शुभारंभ

बोकारो। प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईपेक की मेडिकल कोचिंग संस्थान आइपेम का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इंजीनियरिंग कोचिंग संस्थानों में ‘आईपेक’ की विशिष्ट पहचान है और अब इसी संस्थान द्वारा मेडिकल कोचिंग की शुरुआत होना बोकारो के विद्यार्थियों के लिए अच्छी बात है। श्री झा ने कहा कि आईपेक के बारे में उन्हें जो जानकारी है उसके अनुसार आईपेक के निदेशक ऋषि कुमार झा शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर सजग व प्रतिबद्ध हैं जिसका लाभ ‘आईपेम’ के विद्यार्थियों को भी मिलेगा। एसपी श्री झा ने पढ़ाई व कैरियर संबंधी सुझाव व परामर्श भी विद्यार्थियों को दिया। वर्चुअल माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने इंजीनियरिंग, मेडिकल, सिविल सर्विसेज आदि की तैयारियों से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया।
प्रारंभ में एसपी श्री झा का स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक इंजीनियर ऋषि कुमार झा ने कहा कि बोकारो में गुणवत्तापूर्ण मेडिकल कोचिंग संस्थान की कमी को पूरा करने के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों की मांग पर आईपेम कोचिंग की शुरुआत की जा रही है।