संगीतकार मदन मोहन की जयंती पर बोकारो में संगीत संध्या आयोजित

बोकारो : फिल्म संगीत के सुप्रसिद्ध संगीतकार मदन मोहन की जयंती पर शनिवार की शाम सेक्टर 12 स्थित संगीतालय में संगीत संध्या का आयोजन किया गया. गायक अरुण पाठक, रमण कुमार, रागिनी अंबष्ठा, अलका श्रीवास्तव व अनामिका श्रीवास्तव ने मदन मोहन द्वारा संगीतबद्ध कुछ यादगार गीतों की प्रस्तुति से उन्हें सुरमयी श्रद्धांजलि दी.
विज्ञान जागरण समिति, झारखंड के महासचिव राजेन्द्र कुमार ने कहा कि फिल्म संगीत को जिस माधुर्य के साथ मदन मोहन जी ने संवारा उसके लिए वह सदैव आदर के साथ याद किए जाएंगे. अरुण पाठक ने कहा कि मदन मोहन द्वारा संगीतबद्ध अधिकतर फिल्में अपने यादगार संगीत के लिए जानी जाती हैं. रमण कुमार ने कहा कि फिल्मों में गज़ल को भी मदन मोहन जी ने प्रतिष्ठा दिलाई. रागिनी जी ने कहा कि मदन मोहन बहुत ही प्रतिभाशाली संगीतकार थे.
अरुण पाठक ने ‘ये दुनिया नहीं जागीर किसी की… ‘, ‘मैं निगाहें तेरे चेहरे से हटाऊं कैसे… ‘, ‘तुम्हारी जुल्फ के साये में शाम कर लूंगा… ‘, रमण कुमार ने ‘कैसे कटेगी जिंदगी तेरे बगैर.. ‘, ‘तुम जो मिल गये हो… ‘, ‘बस्ती बस्ती पर्वत पर्वत गाता जाए बंजारा…’, रागिनी ने ‘मेरी आंखों से कोई नींद लिए जाता है…आदि गीत पेश किए.