सुप्रीम कोर्ट ने एंबी वैली को अटैच करने का ऑर्डर दिया

subrata-royसुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप से उसकी प्रॉपर्टी की लिस्ट मांगी है, ताकि उन्हें नीलाम किया जा सके। लोनावाला के पास स्थित एंबी वैली को भी अटैच करने का ऑर्डर दिया है। कोर्ट ने रॉय की पेरोल भी दो हफ्ते बढ़ा दी है। यह 6 फरवरी को खत्म हो रही थी। मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी।

 

– पिछली सुनवाई के दौरान सुब्रत रॉय के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा था कि ढाई साल में सहारा इन्वेस्टर्स के 11000 करोड़ रुपए लौटा चुकी है।
-सुप्रीम कोर्ट ने पहले रॉय को 1000 करोड़ रुपए दो महीने में सेबी को लौटाने को कहा था।
– बाद में कोर्ट ने यह रकम कम कर दी और कहा कि 6 फरवरी तक उन्हें 600 करोड़ रुपए जमा कराने होंगे।
– कोर्ट ने कहा था कि 6 फरवरी तक रकम जमा नहीं कराई तो रॉय को जेल जाना होगा। उनकी 87 प्रॉपर्टीज भी नीलाम की जाएंगी।
– सहारा के वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी थी कि नोटबंदी के बाद मार्केट में मंदी है। ऐसे में, 600 करोड़ रुपए जमा करवाने के लिए उन्हें थोड़ी मोहलत दी जाए।
– इस पर कोर्ट ने कहा कि 28 नवंबर को यह आदेश जारी करने के वक्त भी हालात लगभग यही थे।
– कोर्ट ने 1000 करोड़ रुपए जमा करने को कहा था, लेकिन आपने इसे 600 करोड़ करने की गुजारिश की थी।

 

 सुब्रत रॉय 4 मार्च 2014 को जेल गए थे। इसके बाद 6 मई 2016 को उनकी मां की मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उन्हें पैराेल दी गई थी।

 

रॉय की पैराेल तभी से बढ़ती रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *