सेक्टर वन श्रीराम मंदिर में भजन संध्या आयोजित

बोकारो : सेक्टर वन स्थित श्रीराम मंदिर के संस्थापक स्व. पं परमानन्द त्रिपाठी की 29वीं पुण्यतिथि पर सोमवार की शाम मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध तबला वादक पं बच्चनजी महाराज के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में अमरजी सिन्हा ने ‘राम का गुणगान करिए… ‘, ‘गोवर्धन गिरधारी… ‘, अरुण पाठक ने ‘मैं देखूं जिस ओर सखी री… ‘, ‘मिथिला वर्णन’, ‘राम लखन सन पाहुन जिनकर…, ‘, ‘पूजा के हेतु शंकर आयल छी हम पुजारी… ‘, गायिका रंजना राय ने ‘कभी राम बनके, कभी श्याम बनके…’, ‘भोलेदानी…’, ‘रामजी पहुनमा एलखिन मोर…’, मिलन गोस्वामी ने ‘चदरिया झीनी रे झीनी… ‘ प्रभा मोहनन नायर ने शास्त्रीय राग पर आधारित भजन सहित चंद्रकांत शर्मा, रूप नारायण गोस्वामी, रोहित आदि कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
मंच संचालन पं बच्चनजी महाराज ने किया। इस अवसर पर श्री राम मंदिर के सचिव हरि नारायण त्रिपाठी, हरेन्द्र दुबे, अनिल कुमार त्रिपाठी, नरेंद्र दुबे, कृष्ण कांत त्रिपाठी, दीना नाथ पांडे, मंदिर के प्रबंधक कुंवरजी पांडे, पं शिवजी शास्त्री आदि उपस्थित थे।