अपन मिथिला के गाथा हम सुनू एखने सुनाबै  छी…

#आदर्श कोऑपरेटिव कॉलोनी में संगीत संध्या आयोजित
बोकारो : आदर्श कोऑपरेटिव कॉलोनी, सेक्टर 12 में देवोत्थान एकादशी के अवसर पर शुक्रवार की शाम संगीत संध्या का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध तबला वादक पं बच्चनजी महाराज के संयोजन में आयोजित इस संगीत संध्या में बोकारो के सुप्रसिद्ध गायक अरुण पाठक ने गीतकार शिव कुमार झा टिल्लू की रचना मिथिला वर्णन ‘अपन मिथिला के गाथा हम सुनू एखने सुनाबै  छी…’, महाकवि विद्यापति की रचना ‘माधव कते तोर करब बड़ाई… ‘ की सुमधुर प्रस्तुति के बाद हिन्दी भजन ‘तोरा मन दर्पण कहलाए… ‘ व ‘मैं देखूं जिस ओर सखी री सामने मेरे सांवरिया… ‘ सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गया घराने के वरिष्ठ शास्त्रीय गायक पं कृष्ण मोहन पाठक ने राग यमन में ध्रुपद व राग बिहाग में धमार सुनाने के पश्चात् गया घराने की ठुमरी सुनाकर सबको आनंदित किया। बोकारो के हरेकनाथ गोस्वामी ने राग दरबारी कान्हड़ा में बिलंबित ख्याल, मिलन गोस्वामी ने राग जोग में बिलंबित ख्याल व द्रुत ख्याल, दीप नारायण गोस्वामी ने राग मालकौंश व राग दुर्गा में शास्त्रीय गायन व श्याम गोस्वामी ने भजन सुनाकर श्रोताओं की दाद पाई। तबले पर पं बच्चनजी महाराज व हारमोनियम पर हरेकनाथ गोस्वामी ने संगति की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *