ईएसएल ने नंदघर की महिलाओं एवं वेदांता स्किल स्कूल के बच्चों के साथ मनाया दिवाली

बोकारो : समुदाय की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप, ईएसएल स्टील लिमिटेड एक प्रमुख राष्ट्रीय इस्पात कंपनी ने अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सामाजिक पहल के तहत चास चंदनकियारी एवं नावाडीह के 60 नंदघरो में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं एवं बच्चों के साथ दिवाली मनाया| मां लक्ष्मी जी की पूजा के दौरान दीप प्रज्ज्वलित करके नंदघरो को फूल माला और रंगोली से सजाया गया।

वही दूसरी तरफ वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल में स्विंग मशीन ऑपरेटर और सोलर पीवी इंस्टालर की पढाई कर रहे बच्चों के द्वारा इको फ्रेंडली दिवाली मनाया गया| वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल के लगभग 35 बच्चों ने मिलकर यह त्योहार धूम धाम से मनाया |

ईएसएल के सीईओ एनएल वट्टे ने इस अवसर पर समुदाय को बधाई देते हुए कहा, “यह पर्व हार पर जीत, अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर जागरूकता, जीवन का जश्न मनाने का अवसर देता है। मैं आसा करता हूँ की यह पावन अवसर आपके जीवन को सुख, शांति और आनंद से भर दे। ईएसएल की तरफ से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं”

अंत में नंदघर की सेविका ने सभी को दिवाली जैसे त्योहार का महत्व बताया, उन्होंने बताया कैसे श्री राम 14 वर्ष वनवास से लौटकर अधर्म के प्रति रावण का वध करके बुराई पर अच्छाई की जीत करके अयोधा वापस लौटे थे और इसी ख़ुशी में हम सब मिलकर मिठाईया बांटते है और दीप जलाते है | वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर और मिठाईया खा कर इस त्योहार को मनाया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *