कार्यालय कार्यों में हिंदी भाषा का  हू – बहू प्रयोग अति आवश्यक:  देवब्रत  

# डीवीसी चंद्रपुरा में अधिकारियों का एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला संपन्न ।
चंद्रपुरा ।  दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन और राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति द्वारा यहां की इकाई 7 – 8  के सम्मेलन कक्ष में बुधवार को हिंदी के प्रसार में आईटी टूल्स का योगदान विषय पर डीवीसी अधिकारियों के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला आज संपन्न हो गया।  कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अभियंता परिचालन देवब्रत दास सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
आयोजित समारोह के संबोधन में दास ने कहा कि हम सभी लोग हिंदी में अधिकांश कार्य करते हैं।  जरूरत सिर्फ इस बात की है कि कार्यालय के सभी कार्य भी  हिंदी में ही की जाए , तो यह कार्यक्रम अपने आप सफल हो जाएगा ।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि हिंदी राष्ट्र की गौरव पूर्ण भाषा है । इसकी उपयोगिता से हम सभी गौरवान्वित होते हैं । सूचना प्रौद्योगिकी ने हिंदी को उपयोग करने में और अधिक सरल बना दिया है । हम सभी
को कार्यालय कार्य हिंदी में ही करना चाहिए । इस अवसर पर उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास आदि उपस्थित थे।
समारोह का संचालन सहायक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने किया ।  भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने कार्यशाला में  प्रतिभागियों के संबोधन में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के कारण हिंदी काफी सरल हो गया है । इसका लाभ लेना हम सभी को अति आवश्यक है।
कार्यशाला में संजीव कुमार, बादल कुमार महली,  प्रकाश कुमार,  उपेंद्र कुमार मंडल,  चंदन कुमार,  इम्तियाज अली , अरुण कुमार गुप्ता,  पवन कुमार , राजीव रंजन , सुजीत कुमार,  दिलीप कुमार,  कृष्णानंद चौधरी,  प्रतिमा खलको , डॉक्टर परमवीर कुमार,  राज कुमार चौधरी,  जयराज टोप्पो ,  एफ़ पी तिग्गा,  फिरदौश अकरम , राजेश्वर प्रसाद सिंह , राजीव कुमार तिवारी , आशुतोष साहा,  अवधेश कुमार , रोहित कुमार , कालीचरण तिर्की,  सूरज कुमार अग्रवाल , संजीत कुमार आदि शामिल थे। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अभियंता देवब्रत दास एवं उप महाप्रबंधक प्रशासन श्री टी टी  दास आदि ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *