क्षेत्र के विकास के लिए डीवीसी प्रबंधन हमेशा सजग रहेगा : पांडेय

चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा का विद्युत केंद्र प्रबंधन व डीवीसी निगमित सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा यहां के स्टेशन रोड नाला व जय बजरंगबली मंदिर के पास स्थापित सोलर लाइट का उद्घाटन गुरुवार की शाम मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान  सुनील कुमार पांडेय और उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास में ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह के संबोधन में  पांडेय ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निगमित सामाजिक दायित्व के तहत डीवीसी प्रबंधन प्रयासरत है। क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए हर संभव विकास कार्य किया जा रहा है । इस कार्य को और गति दी जाएगी ।

वरीय प्रमंडलीय अभियंता और डीवीसी के निगमित सामाजिक दायित्व विभाग के प्रभारी प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार झा ने कहा कि डीवीसी सीएसआर के अंतर्गत आने वाले गांव के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि इस तरह के और भी सोलर लाइट क्षेत्र में लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डीवीसी द्वारा जिस उपकरण को स्थापित किया जाता है , उसका रखरखाव के लिए स्थानीय लोग सजग रहें और इसकी सुरक्षा और देखभाल भी वे करें , ताकि इन उपकरणों की सेवा का भरपूर लाभ उन्हें प्राप्त होता रहे। इस अवसर पर वरीय प्रमंडलीय अभियंता राजीव रंजन, चंद्रपुरा पंचायत के मुखिया अनुग्रह नारायण सिंह, जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह , कविंद्र नाथ सिंह , प्रफुल्ल भंडारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *