तालिबान कैबिनेट के मंत्री, कोई ग्लोबल टेररिस्ट तो किसी पर करोड़ों का इनाम 

रितेश। अफगानिस्तान में तालिबान ने इस्लामिक अमीरात सरकार का ऐलान कर दिया है…उम्मीद के अनुसार ही इस सरकार की कैबिनेट में तमाम दहशतगर्दों और खूंखार आतंकियों को शामिल किया गया है…तालिबान की इस पूरी कैबिनेट में कई ऐसे चेहरे शामिल हैं, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा ग्लोबल आतंकी घोषित हैं या किसी पर अमेरिका ने इनाम घोषित किया हुआ है… यूं तो अफगानिस्तान की नई तालिबान सरकार का हर चेहरा कोई विवादित बैकग्राउंड रखता है, लेकिन जिनपर सबसे ज्यादा नज़र है और विवाद है. उनपर एक नज़र डाल लीजिए…

प्रधानमंत्री मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद

शुरुआत इस्लामिक अमीरात सरकार के प्रधानमंत्री बनाए गए मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद से करते हैं…990 के दशक से ही अफगानिस्तान में बड़ी पहचान रखने वाला मुहम्मद हसन अखुंद तालिबान के शीर्ष नेताओं में एक है  बामियान में भगवान बुद्ध से जुड़ी यादों को तबाह करने वाला मुल्ला मुहम्मद हसन संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल आतंकियों में शामिल है.

उप-प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी उर्फ मुल्ला बरादर

तालिबान की शुरुआत करने वाले मुल्ला उमर का करीबी मुल्ला बरादर तालिबान का शीर्ष नेता है. बीते 2 दशक से मुल्ला बरादर ने ही तालिबान को एकजुट रखने का काम किया…वह लंबे वक्त तक पाकिस्तान की जेल में भी बंद रहा. जब बाहर आया तो अमेरिका के साथ बातचीत की. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जारी प्रतिबंधित लिस्ट में मुल्ला बरादर का भी नाम है.

डिप्टी पीएम अब्दुल सलाम हनफी

अफगानिस्तान के नए उपप्रधानमंत्री अब्दुल सलाम हनफी भी संयुक्त राष्ट्र की आतंकी लिस्ट में शामिल है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अब्दुल सलाम हनफी ड्रग्स सप्लाई में शामिल है और तालिबान के लिए इसकी पूरी जिम्मेदारी संभालता है. अब्दुल सलाम तालिबान की पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुका है

आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी

तालिबान सरकार में आंतरिक मामलों के मंत्री बने सिराजुद्दीन हक्कानी ग्लोबल आतंकियों की लिस्ट में शामिल हैं. सिराजुद्दीन हक्कानी नेटवर्क की शुरुआत करने वाले जलालुद्दीन के बेटे हैं. 2016 से ही सिराजुद्दीन तालिबान के प्रमुख नेताओं में शामिल हैं. अमेरिका ने भी सिराजुद्दीन हक्कानी पर 37 करोड़ रुपये का ईनाम रखा है…

विदेश मंत्री आमिर खान मुतक्की

तालिबान की पिछली सरकार का भी हिस्सा रह चुका आमिर खान मुतक्की एक बार फिर सरकार का हिस्सा बना है. अमेरिका के साथ बातचीत करने वाली टीम में आमिर शामिल रहा था. UNSC की प्रतिबंधित लिस्ट में मुल्ला अखुंद, मुल्ला बरादर के साथ आमिर खान मुतक्की का भी नाम शामिल है.

 रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब

तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा मुल्ला याकूब अफगानिस्तान का नया रक्षा मंत्री है. मुल्ला उमर तालिबान का प्रमुख कमांडर है जो लड़ाइयों की अगुवाई करता है. कंधार में उसने लंबे वक्त से मोर्चा संभाला है, मुल्ला याकूब भी UNSC की लिस्ट में शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *