पर्व-त्यौहार संस्कृति से जुड़े रहने का प्रभावी माध्यम : रचना जौहरी

बोकारो : ओएनजीसी ऑफिसर्स महिला समिति (ओओएमएस) द्वारा तीज समारोह मनाया। इस वर्ष यह वार्षिक उत्सव ‘तीज त्योहारों के रंग..सखी सहेलियों के संग” थीम पर मनाया गया। परंपरा के अनुसार तीजोत्सव 2022 का उद्घाटन  समिति की अध्यक्ष- श्रीमती रचना जौहरी, उपाध्यक्ष- श्रीमती चंदा पासवान, सचिव- श्रीमती शेफाली जैन समिति की अन्य सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
अध्यक्ष जौहरी ने कहा कि पर्व-त्यौहार अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का एक प्रभावी माध्यम है। इससे सामाजिकता व भाइचारा को भी बल मिलता है। इस अवसर पर एक तीज दिवस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें तीन राउंड थे – रैंप वॉक, टैलेंट राउंड और एक प्रश्न-उत्तर राउंड … इसके आधार पर विजेताओं की घोषणा की गई।
दीप्ति वर्मा को मिस तीज दिवा का ताज पहनाया गया, मौमिता डे थीं फर्स्ट रनर अप और प्रतिभा जनार्दन सेकेंड रनर अप रहीं। सुषमा मंडी को मीठी मुस्कान का खिताब और सुनीता इंदौर को सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंट के खिताब से नवाजा गया। इस आयोजन की जज श्रीमती रम्याबीना संतरा थीं, जो एक प्रतिभाशाली गीतियालेखा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *