बीएसएल की महिला अधिकारियों ने विकसित किया एंड्राइड ऐप स्मार्ट इन्फोर्मेशन रिपोर्टिंग सिस्टम

बोकारो : अधिशासी निदेशक (संकार्य) के कांफ्रेंस हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में बीएसएल की  महिला अधिकारियों द्वारा विकसित एंड्राइड ऐप स्मार्ट आईआरएस (स्मार्ट इन्फोर्मेशन रिपोर्टिंग सिस्टम) को अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बी के तिवारी द्वारा लांच किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (सीएएंडसी) बिपिन कृष्णा सरतापे, महाप्रबंधक (इलेक्ट्र.एंडटीसी) एस गंगोपाध्याय, महाप्रबंधक (सीएंडए) विजय कुमार, महाप्रबंधक (अधिशासी निदेशक-संकार्य सचिवालय) एन के बेहरा सहित सीएंडए विभाग, अधिशासी निदेशक-संकार्य सचिवालय तथा अन्य विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) तिवारी ने बताया कि यह ऐप उपयोगकर्ता के अनुकूल तथा यूजर फ्रैंडली है. इसके माध्यम से संयंत्र परिसर के बाहर रहते हुए भी चौबीसों घंटे संयंत्र के महत्वपूर्ण पैरामीटर को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है जो त्वरित निर्णय लेने में मदद करेगा. तिवारी ने सी एंड ए तथा इलेक्ट्र. एंड टीसी की इस विशिष्ट महिला टीम के योगदान और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने इस ऐप को विकसित करने में सहयोग प्रदान करने वाले अन्य विभागों को भी बधाई दी.

बीएसएल में जारी डिजिटल परिवर्तन पहल के तहत इस ऐप को महाप्रबंधक (इलेक्ट्र. एंड टीसी) पिंकी प्रसाद, उप महाप्रबंधक(सी एंड ए) अनुश्री तम्बोली, सहायक महाप्रबन्धक(इलेक्ट्र. एंड टीसी) मंजरी श्रीवास्तव, वरीय प्रबन्धक (इलेक्ट्र. एंड टीसी) अपर्णा राजन तथा वरीय प्रबन्धक (सी एंड ए) निधि ने कठिन परिश्रम कर विकसित किया है. इस ऐप के जरिये संयंत्र  के शॉप्स के प्रोसेस पैरामीटर को प्रति घंटा देखा जा सकता है. आरएमएचपी, कोक ओवन, सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-सीसीएस, हॉट स्ट्रिप मिल, ईएमडी, सीआरएम, जैसे महत्वपूर्ण विभागों के पैरामीटर को टैबुलर तथा ग्राफिकल फॉर्म में लाइव भी देखा जा सकता है. इस स्मार्ट आईआरएस ऐप को क्यू आर कोड स्कैंन कर डाउन लोड करने की सुविधा प्रदान की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *