भारत ने बांग्लादेश को 208 रन से हराया

cricktविराट कोहली की डबल सेन्चुरी (204 रन) और अश्विन-जडेजा की शानदार बॉलिंग (6-6 विकेट) के बाद भारत ने बांग्लादेश को इकलौते टेस्ट मैच में 208 रन से हरा दिया। 459 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम दूसरी इनिंग में 250 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी इनिंग में अश्विन और जडेजा ने 4-4 विकेट लिए। पहली इनिंग में करियर की चौथी डबल सेन्चुरी लगाने वाले विराट ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। कप्तान विराट कोहली (204) की डबल सेन्चुरी के अलावा मुरली विजय (108) और रिद्धिमान साहा (106*) की सेन्चुरी की मदद से पहली इनिंग 687/6 रन पर डिक्लेयर की। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम पहली इनिंग में 388 पर आउट हो गई। मेहमान टीम के लिए कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने 127, शाकिब अल हसन ने 82 और मेहदी हसन ने 51 रन बनाए थे। भारत को पहली इनिंग में 299 रन की लीड मिली, इसके बाद भी विराट ने मेहमान टीम को फॉलोऑन नहीं दिया। दूसरी इनिंग में भारत ने पुजारा की फिफ्टी (54*) और विराट के 38 रन की मदद से 159/4 रन पर इनिंग डिक्लेयर कर दी और बांग्लादेश को 459 रन का टारगेट दिया। मेहमान टीम अपनी दूसरी इनिंग में 250 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान महमदुल्लाह (64) और सौम्य सरकार (42) हाइएस्ट स्कोरर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *