भैरव महोत्सव में बोकारो के अरुण पाठक ने मैथिली व हिन्दी गीतों से बांधा समां

बोकारो। पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा भैरवनाथ मंदिर प्रांगण, पोलकिरी (भोजुडीह), चन्दनकियारी, बोकारो में आयोजित दो दिवसीय ‘भैरव महोत्सव 2019’ के दूसरे दिन गुरुवार की शाम को बोकारो के लोकप्रिय गायक अरुण कुमार पाठक ने अपनी गायकी से समां बांध दिया। अरुण पाठक ने कार्यक्रम की शुरुआत महाकवि विद्यापति की रचना भगवती वंदना ‘जय-जय भैरवि असुर भयाउनि…’ सुनाकर की। तत्पश्चात् उन्होंने मैथिली लोकगीत ‘रुनुर-झुनुर बाजि उठल कंगना…’, कोहबर सजा राखू हम ‘गाम आबै छी…’ व हिन्दी गीत ‘दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई…’, ‘दीवानों से ये मत पूछो…’ व ‘ओ फिरकी वाली तू कल फिर आना…’ की सुमधुर प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। झारखंड सरकार के राजस्व, खेल, पर्यटन, कला-संस्कृति मंत्री अमर बाउरी व धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने पाठक को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सिंथेसाइजर पर राजेन्द्र कुमार, ढोलक व हैंडसोनिक तबला पर राकेश कुमार सिंह तथा आॅक्टोपैड व सैंपलर पर विधान दत्ता ने बहुत ही अच्छी संगति की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *