मिथिला सांस्कृतिक परिषद् ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया कोजागरा उत्सव

बोकारो। मैथिली भाषियों की प्रतिष्ठित संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् द्वारा मंगलवार की शाम मिथिलांचल का पारंपरिक ‘कोजागरा उत्सव’ सोल्लास मनाया गया। परिषद् द्वारा संचालित सेक्टर-4ई स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित इस उत्सव का उद्घाटन बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक सह मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार, परिषद् के उपाध्यक्ष अनिमेष कुमार झा, राजेन्द्र कुमार, महासचिव अविनाश कुमार झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक शंभु झा, मिथिला महिला समिति की अध्यक्ष किरण मिश्रा, परिषद के पूर्व महासचिव बलराम चौधरी, हरिमोहन झा, प्रेस सचिव अरुण पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

स्वागत भाषण करते हुए परिषद् के महासचिव अविनाश कुमार झा ने कहा कि मिथिलांचल में आश्विन पूर्णिमा के दिन कोजागरा उत्सव मनाया जाता है। इस दिन हर घर में लक्ष्मी पूजा का विधान है और रात्रि जागरण की प्रधानता है। विशेषरुप से नव विवाहित युवकों के यहां कोजागरा उत्सव धूम-धाम से मनाया जाता है। उन्होंने मिथिला की धनी संस्कृति व परंपरा पर प्रकाश डालते हुए इसे अक्षुण्ण बनाये रखने का आह्वान सभी से किया। परिषद के कार्यकारिणी सदस्य गंगेश कुमार पाठक ने कोजागरा पर्व की महत्ता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

इस अवसर पर परिषद् के सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक शंभु झा के संयोजन व संचालन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसकी शुरुआत सुप्रसिद्ध गायक अरुण पाठक ने विद्यापति रचित भगवती वंदना ‘जय-जय भैरवि असुर भयाउनि…’ सुनाकर की। तत्पश्चात ‘आई पूर्णिमा उगल इजोरिया…’ व करिश्मा प्रसाद के साथ युगल गीत ‘स्वर्ग सं सुंदर मिथिला धाम..’ की सुमधुर प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रीति राय, सुजाता झा, मधु झा, किरण झा, नीलू झा ने ‘आसिन महीना में दिन पूर्णिमा के…’, किरण मिश्रा, प्रीति प्रिया, अलका झा, भारती झा, ममता झा, नमिता झा, पिंकी व उपासना ने ‘हे जगदंब जगत मां काली…’ व ‘धवल इजोरिया छै भैया के कोजगरा छै…’, सुनीता श्रीवास्तव ने ‘आजु मिथिला नगरिया नेहाल सखिया..’, ‘हे कोई पार के जबईया..’, रंजना राय ने ‘जगदंब अहीं अबलंब हमर..’, ‘देवर संग खेलब पचीसी हे कोजगरा के राति..’ व करिश्मा प्रसाद ने ‘हमर मोनक गाम में ई शोर भ गेलई…’ सुनाकर श्रोताओं को आनंदित किया।

कार्यक्रम में कीबोर्ड पर राजेंद्र, ढोलक पर राकेश कुमार सिंह, हारमोनियम पर विश्वनाथ गोस्वामी ने अच्छी संगति की। इस अवसर पर आगंतुकों के बीच मिथिलांचल का प्रसिद्ध प्रसाद मखान, पान व मिष्ठान्न वितरण किया गया।

आयोजन की सफलता में रोशन कुमार झा, शारदा नंद मिश्र, रुपक कुमार झा, आशुतोष झा, दयाशंकर मिश्र, गौतम कुमार, आशीष रंजन, अंशुमन कुमार, सुनील कुमार, विशाल झा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जबकि मौके पर सतीश चंद्र झा, विजय शंकर मल्लिक, समरेन्द्र झा, प्रदीप झा, अविनाश झा अवि, सुनील चौधरी, मिहिर झा राजू, गोविन्द कुमार झा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *