मिथिला सांस्कृतिक परिषद् में दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह 2 व 3 अप्रैल को

बोकारो: बोकारो की प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् का मुख्य वार्षिक कार्यक्रम दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह 2 व 3 अप्रैल 2022 को भव्यतापूर्वक मनाया जायेगा। परिषद् के महासचिव अविनाश कुमार झा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक शंभु झा ने गुरुवार को बताया कि सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित होनेवाले इस दो दिवसीय समारोह के प्रथम दिन दिल्ली से आमंत्रित सुप्रसिद्ध गायक माधव राय, गायिका जूली झा, अशोक चंचल व रांची से ज्योति मिश्रा तथा बोकारो के प्रसिद्ध गायक अरुण पाठक मैथिली गीतों से समां बांधेंगे वहीं कार्यक्रम का संचालन मिथिला के ख्याति प्राप्त संचालक रामसेवक ठाकुर (दरभंगा) करेंगे।

समारोह के दूसरे दिन गुनगन मजुमदार द्वारा महाकवि विद्यापति रचित भगवती गीत पर भावनृत्य, स्थानीय ख्याति प्राप्त कलाकारों अरुण पाठक, करिश्मा प्रसाद, अक्षिता पाठक, नैना प्रियदर्शिनी, प्रशंसा व मिथिला महिला समिति द्वारा प्रस्तुत संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रसिद्ध नाटककार स्वर्गीय लल्लन प्रसाद ठाकुर द्वारा रचित मैथिली नाटक ‘लौंगिया मिरचाई’ का मंचन बोकारो के वरिष्ठ नाट्यकर्मी राजेन्द्र कुमार व शंभु झा के निर्देशन में होगा। ‘लौंगिया मिरचाई’ नाटक में विभिन्न भूमिकाओं में सुनील मोहन ठाकुर, शंभु झा, भृगुनंदन ठाकुर उर्फ छोटू जी, अमरजीत चौधरी, अंजलि चौधरी, अदिति झा, गिरिजा नंद झा, शशांक पाठक व अंश कुमार झा हैं। नाटक में पार्श्व संगीत चंद्र कांत मिश्र व प्राउंटर की भूमिका में रमण कुमार ठाकुर होंगे।

महासचिव अविनाश कुमार झा ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम को भव्यतापूर्वक मनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, उद्घाटनकर्ता बोकारो विधायक बिरंची नारायण, विशिष्ट अतिथि बोकारो के एसपी चंदन झा जबकि समारोह के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन व कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी दिलीप कुमार चौधरी उपस्थित रहेंगे। परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार व महासचिव अविनाश कुमार झा ने सभी मैथिलीप्रेमियों से कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की है।

इस मौके पर परिषद् के उपाध्यक्ष अनिमेष कुमार झा, राजेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव समरेन्द्र झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, सहायक सचिव अविनाश झा अवि, प्रेस सचिव अरुण पाठक, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सचिव रबिन्द्र झा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *