मिथिला सांस्कृतिक परिषद् कार्यकारिणी की बैठक

बोकारो। प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् कार्यकारिणी की बैठक रविवार की शाम सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में हुई। परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता व महासचिव अविनाश कुमार झा के संचालन में आयोजित इस बैठक में मिथिला सांस्कृतिक परिषद् द्वारा संचालित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति के पुनगर्ठन पर विचार किया गया साथ ही हाल ही में संपन्न हुए परिषद् के मुख्य वार्षिक समारोह 55 वें दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह 2022 के सफल आयोजन की समीक्षा भी की गयी।
बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के पुनगर्ठन पर सार्थक चर्चा हुई। अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष अनिमेष कुमार झा व राजेन्द्र कुमार, महासचिव अविनाश कुमार झा ने विद्यालय प्रबंध समिति के शीघ्र पुनगर्ठन का भरोसा दिलाया और स्कूल के उत्तरोत्तर विकास के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। महासचिव ने विद्यालय के पुनर्गठित एजुकेशन सोसाइटी के बारे में भी जानकारी दी।
अध्यक्ष व महासचिव ने दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह के सफल आयोजन हेतु पूरी कार्यकारिणी को बधाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक शंभु झा ने विद्यापति स्मृति पर्व समारोह से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्षद्वय अनिमेष कुमार झा व राजेन्द्र कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक शंभु झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, सहायक सचिव अविनाश झा अवि, सुनील कुमार चौधरी, प्रेस सचिव अरुण पाठक, संगठन सचिव गोविन्द कुमार झा, कार्यकारिणी सदस्य नीरज चौधरी, बहुरन झा, उषा झा, प्रीति कुमारी राय, कंचन झा, राजीव रंजन, मिहिर कुमार झा, राजीव रंजन, आनंद राजहंस आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *