मिथिला सांस्कृतिक परिषद् कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

# मणिपद्म जयंती, कोजगरा उत्सव सहित अन्य कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
बोकारो: प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में हुई। परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी।
महासचिव अविनाश कुमार झा ने बैठक की प्रमुख बिंदुओं को सबके समक्ष रखा। बैठक में 19 अक्टूबर को आयोजित होनेवाले कोजागरा उत्सव सहित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। मणिपद्म जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन 30 अक्टूबर को करने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष कोविड के कारण स्थगित हुए परिषद् का मुख्य वार्षिक कार्यक्रम दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह अब अगले वर्ष अप्रैल में आयोजित करने का निर्णय हुआ।
परिषद् की ओर से निकट भविष्य में मेडिकल कैंप, कोविड टीका कैंप व ब्लड डोनेशन कैंप लगाने पर भी चर्चा की गयी। बैठक में अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, महासचिव अविनाश कुमार झा, संयुक्त सचिव समरेन्द्र झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक शंभु झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, संयुक्त कोषाध्यक्ष कौशल कुमार राय, सहायक सचिव अविनाश झा अवि, संगठन सचिव गोविन्द कुमार झा, योजना सचिव संतोष कुमार मिश्र, प्रेस सचिव अरुण पाठक, कार्यकारिणी सदस्य कंचन झा, गंगेश कुमार पाठक, राजीव रंजन, आनंद राजहंस उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *