वेदांता कोविड केयर फील्ड हॉस्पिटल में अब तक 170000 से अधिक लोगों का हो चूका है टीकाकरण

बोकारो:  कोविड-19 जैसी महामारी के कारण बढ़ती मृत्यु दर को कम करने के लिए वेदांता ईएसएल ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोविड फील्ड हॉस्पिटल में अब तक 1700000 से अधिक लोगों का टीकाकरण करा दिया है | सेक्टर पांच स्थित कोविड केयर फील्ड हॉस्पिटल मे अलग अलग जिलों से लोग आकर टीका लगवा रहें है |

पीके सिंह, एमपी धनबाद ने हाल ही मे वेदांता कोविड केयर फील्ड हॉस्पिटल का दौरा किया | उन्होंने कहा, “मैं ईएसएल स्टील लिमिटेड का इस मानवतावादी कार्य के लिए धन्यवाद करना चाहता हू| जहा पूरा राज्य कोविड के खतरे से जूझ रहा है, वही ईएसएल यह पावन काम करके लोगों को सुरखित कर रहा है | मैं वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और सीईओ एनएल वट्टे को इस नेक काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हू और सरकार की ओर से हर सम्भब मदद करने का वचन देता हूँ |”

हाल ही में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चास, बोकारो में ईएसएल स्टील के इस 100 बैड्स वाले एयर- कंडीशन्ड कोविड अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया था | वेक्सिनेशन के अलावा सभी ज़रूरी चिकित्सा सेवाओं जैसे आईसीयू बैड्स, ऑक्सीजन सिलिंडर सहित सभी सुविधाएं हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं। साथ ही साथ जिले के सबसे अनुभवी एवं भरोसेमंद डॉक्टर अस्पताल में वाक्सिनेशन की इस प्रक्रिया की अच्छी तरह  निगरानी रख रहें है।

एन.एल. व्हाट्टे, सीईओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा, “वेदांता कोविड केयर फील्ड अस्पताल में चल रहे वेक्सिनेशन प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए मै  ज़िला प्रशासन/ राज्य अधिकारियों और मेडिकल टीम के द्वारा दिए गए योगदान की सराहना करता हूँ | मै ईएसएल के कोविड राहत प्रयासों को जारी रखने एवं राज्य और स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करते रहने का वादा करता हूँ। मै चेयरमैन अनिल अग्रवाल का भी धन्यवाद करता हू जो पूरे वेदांता परिवार के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *