# सेक्टर 6 में जन्माष्टमी पर भक्ति गीतों से बांधा समां
बोकारो : सेक्टर 6 डी स्थित बाबा निरंजन नाथ शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात जन्माष्टमी के अवसर पर भक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सुप्रसिद्ध गायक अरुण पाठक ने ‘बड़ी देर भई नंदलाला, तेरी राह तके बृजबाला… ‘ व सोहर ‘जन्म लिए हैं कन्हैया, गोकुल में बाजे बधैया… ‘ की सुमधुर प्रस्तुति से सबको आनंदित किया। बुचन पाठक ने ‘बाबा लेने चलियौ हमरो अपन नगरी… ‘ व कृष्ण भजन, सत्येंद्र सिंह व अन्य कलाकारों ने भी कृष्ण भजन व अन्य भक्ति गीतों से सभी को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।