#डीवीसी चंद्रपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
चंद्रपुरा। दामोदर घाटी निगम , चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के फुटबॉल मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने इस अवसर पर ध्वजारोहण कर तिरंगा ध्वज को सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि हमारा देश प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है । दामोदर घाटी निगम देश के साथ विकास कार्यों में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है । इसमें चंद्रपुरा इकाई की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारतवर्ष में पिछले माह में बिजली उत्पादन व पी एल एफ के क्षेत्र में चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट प्रथम स्थान पर रहा है । इसके पूर्व माह में भी यह प्लांट बिजली उत्पादन और पी एल एफ के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है । श्री पांडेय ने कहा कि दामोदर घाटी निगम सिर्फ बिजली उत्पादन के क्षेत्र में ही कार्य नहीं करती है बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए भी सतत प्रयास कर रहा है।
डीवीसी का निगमित सामाजिक दायित्व विभाग इस क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि डीवीसी चंद्रपुरा के निगमित सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा चंद्रपुरा क्षेत्र के 1 गांव को गोद लिया गया है। इसके समूल विकास के लिए डीवीसी कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि चंद्रपुरा क्षेत्र का और अधिक विकास के लिए एक नया 800 मेगा वाट का पावर प्लांट लगाना अत्यंत जरूरी है।, इसके लिए सभी लोगों को मिलजुल कर सहयोग करना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि यहां 800 मेगावाट का अतिरिक्त पावर प्लांट का स्थापना किए जाने के बाद लोगों का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि डीवीसी से सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए उनके लिए निर्धारित कोटे का आवास आवंटित की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया जारी है।
पांडेय ने चंद्रपुरा के विद्यालयों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र छत्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । समारोह में मैडम वंदना पांडेय, उप महाप्रबंधक के के सिंह, मानवेंद्र प्रियदर्शी, महावीर ठाकुर, डॉक्टर के पी सिंह, डॉ परमवीर कुमार , उप समादेष्टा ज्ञान सिंह ,नकुल वर्मा, दिलीप कुमार, इकरामुल हक ,अजय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार ,अक्षय कुमार, संजीव कुमार, रामकुमार दुबे, सत्येंद्र कुमार सिंह, रवि रंजन सिंह, प्रदीप कुमार, जयंत सरकार , विनोद कुमार, विजय सिंह ,अनिल कुमार गुप्ता, रामजी रजक, साकिब राजा आदि उपस्थित थे । समारोह का संचालन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।
समारोह में अभियंता रोशन कुमार सिंह सहित एक दर्जन से अधिक कर्मचारी और अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया ।
समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने झांकियां का प्रदर्शन किया । समारोह से पूर्व इकाई 7 – 8 में आर पी शाह, इकाई 3 में पी सी साहू , सिविल विभाग में टी के दास ,अंबेडकर भवन में एल पी गुप्ता, शहीद तिलकामांझी मेमोरियल अस्पताल में उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर के पी सिंह ,अतिथि गृह में एकरामुल हक, कल्याण केंद्र में अजय कुमार सिंह, डीवीसी + 2 विद्यालय, मैं अमूल्य सिंह सरदार,डीवीसी प्रथम मध्य विद्यालय मैं सरयू रविदास, डीवीसी द्वितीय मध्य विद्यालय में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, ने झंडोत्तोलन किया। मुख्य महा प्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सहित अन्य अधिकारियों ने यहां के अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल और मिष्ठान का वितरण किया।