बसहा चढ़ल बहुरहवा शंकर दुलहवा…

# सूर्य मंदिर में महाशिवरात्रि पर भजन संध्या आयोजित 
बोकारो : महाशिवरात्रि के अवसर पर सेक्टर 4 एफ स्थित सूर्य मंदिर में भास्कर सेवक समिति द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गयी। दोपहर में रूद्राभिषेक का आयोजन हुआ। संध्या समय भजन-कीर्तन के बाद आरती व प्रसाद वितरण किया गया।
भजन संध्या में गायक अरुण पाठक ने ‘पूजा के हेतु शंकर आयल छी हम पुजारी… ‘, ‘बिरज में होली खेलत नंदलाल… ‘, ‘मिथिला में राम खेलथि होरी… ‘,  गायिका सुनीता श्रीवास्तव ने ‘बसहा चढ़ल बहुरहवा शंकर दुलहवा…’, ‘बाबा लेने चलिये हमरो अपन नगरी… ‘ सहित अन्य कलाकारों ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर सी बी मिश्र, शंकर पांडेय, धनेश चन्द्र मिश्र, बिपिन बिहारी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *