चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम , चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के स्थानीय प्रबंधन द्वारा मंगलवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 66 वा महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर यहां के अंबेडकर भवन में अवस्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि इन्होंने जो मार्गदर्शन दीया है उसको आज दुनिया के लोग मानने को तैयार है । उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन के अनुसार हम सभी को चलने की जरूरत है।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक प्रशासन श्री टी टी दास, एके चंद्रशेखर, अनिल कुमार सिंह, बादल महली, प्रकाश कुमार , राजीव तिवारी उर्फ पप्पू, जयंतो सरकार, राम कुमार दुबे , संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।