बोकारो : 12वीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा और करियर के विभिन्न आयामों की जानकारी देने के उद्देश्य से गुरुवार को डीपीएस बोकारो में करियर मेला का आयोजन किया गया। उच्चतर शिक्षा एवं करियर मार्गदर्शन दिवस के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न नामचीन विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बेंगलुरू, पुणे, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, रायपुर, महाराष्ट्र व अन्य जगहों से आए प्रतिनिधियों ने अपने संस्थान में उपलब्ध पाठ्यक्रमों तथा उनसे संबंधित अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की हेड गर्ल ऋद्धिमा कौशल ने स्वागत भाषण दिया, वहीं छात्राओं ने स्वागत गीत व विद्यालय की सुरीली प्रस्तुति से अभ्यागतों का स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने विश्वविद्यालय के प्रमुख प्रतिनिधियों में शामिल कमल गोयल, डॉ. ऋषिकेश बी. कुलकर्णी, जे. विशाल आदि के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।