कालीपूजा पर श्यामा माई मंदिर में बही भक्तिरस की बयार, देर रात तक झूमते रहे श्रोता

बोकारो। नगर के सेक्टर- 2 स्थित मैथिली कला मंच काली पूजा ट्रस्ट द्वारा संचालित श्यामा काली मंदिर में काली पूजा के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक ओर जहां रातभर विधिपूर्वक पूजन कार्यक्रम चलता रहा, वहीं दूसरी ओर मंच पर नगर के ख्याति-प्राप्त कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से मां काली को अपनी भावांजलि दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में पं. बच्चन जी महाराज, अरुण पाठक, दीप्ति झा, उमेश झा, विश्वनाथ गोस्वामी, हरेकनाथ गोस्वामी, धीरज तिवारी, संजीव मजूमदार, मिलन गोस्वामी, शैलेश, शिवचरण गोस्वामी, गुनगुन मजूमदार, हर्षित झा आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को आनंदित किया। कार्यक्रम की शुरुआत उमेश झा ने महाकवि विद्यापति-रचित भगवती वंदना जय-जय भैरवि असुर भयाउनि… से की। इसके बाद हरेकनाथ गोस्वामी ने पिंजरे का तोता राम…, चंद्रकांत शर्मा ने क्षमा करो मेरे प्रभु जी…, संजीव मजूमदार ने मोहन वीणा वादन, दीप्ति झा ने छोट-छोट रोड़ गड़ैया हो बाबा…, वर दे वीणावादिनी…, मिलन गोस्वामी ने मां भवानी…, विश्वनाथ गोस्वामी ने कैलाश के निवासी… अरुण पाठक ने दया करू शीघ्र हे काली कथी लय देर केने छी…, आहे शरद सुहासिनी जय अंबे…, मैथिली नचारी बाबा लेने चलियो हमरो अपन नगरी… तथा पं. बच्चनजी महाराज ने राग भैरवी में भवानी दयानी की सुंदर प्रस्तुति से समां बांध दिया। वहीं, गुनगुन मजूमदार के कत्थक नृत्य को भी दर्शकों ने खूब सराहा। तबले पं. बच्चनजी महाराज, धीरज तिवारी, हर्षित, शिवचरण गोस्वामी और शैलेश तथा ढोलक पर विश्वनाथ गोस्वामी ने सुंदर संगत की। देर रात तक श्रोता मंत्रमुग्ध हो झूमते रहे। कार्यक्रम का संचालन उमेश झा ने किया।

इधर, ढाक-ढोल ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परंपरानुसार मां काली का तांत्रोक्त पद्धति से भव्य पूजन किया गया। इस क्रम में बिलट राम और उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा शहनाई वादन की रसन-चौकी भी आकर्षक बनी रही। इस अवसर पर मैथिली कला मंच कालीपूजा ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णचंद्र झा, महामंत्री सुनील मोहन ठाकुर, पूजा संयोजक मिहिर कुमार झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक विजय मिश्र अंजू सहित जयराम झा, लक्ष्मण झा, इंद्र कुमार झा, अविनाश झा, प्रदीप झा, भूषण पाठक, विवेकानंद झा, डॉ. यूसी झा, भृगुनंदन ठाकुर, चंदन झा, हरीश चंद्र झा, चंचल कुमार झा, ऋषि झा, संगीता झा, अवधेश पाठक, गोविंद कुमार झा, सोनू, पं. गोविंद झा, पं. गौरी शंकर झा, पं. बालशेखर झा, पं. राधेश्याम झा बाउ, रविन्द्र झा, जयप्रकाश चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, प्रकाश झा आदि उपस्थित रहे। मंगलवार को महाआरती, महाभोग वितरण एवं महाकाली पूजनोपरांत महाप्रसाद वितरण हुआ। जबकि, बुधवार को मां काली पूजन, कुंवारी-बटुक भोजन तथा संध्याबेला में स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महाप्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *