चंद्रपुरा । डीवीसी चंद्रपुरा के मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान अजय कुमार दत्ता के निर्देश पर डीवीसी चंद्रपुरा के स्थानीय प्रबंधन के सहयोग से झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने चंद्रपुरा में कोरोना वैक्सीन का 180 बूस्टर डोज डीवीसी कर्मियों व स्थानीय लोगों को लगाया ।आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोरोना वैक्सीन का बूस्टर व तीसरी डोज डीवीसी कर्मियों और स्थानीय लोगों को लगाया गया। यहां के डीवीसी के अंबेडकर भवन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बेरमो प्रखंड का ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर आई एस ए पी ओनिका कुमारी के मार्गदर्शन में स्थानीय लोगों व डीवीसी कर्मियों को बूस्टर डोज लगाया गया।
इस अवसर पर डीवीसी के उपनिदेशक रविद्र कुमार, विनोद कुमार , राम कुमार दुबे , अनिल कुमार गुप्ता मोहम्मद साकिब रजा, सुभाष दुबे,आदि डीवीसी के कर्मियों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

