जाति धर्म के नाम पर नहि बांटू इंसान के…

# बोकारो में स्वदेशी स्वावलंबन मेला में काव्यरस से सराबोर हुए श्रोता
बोकारो : मंगलवार को अखिल भारतीय साहित्य परिषद, बोकारो के तत्वावधान में स्वदेशी जागरण मंच के सौजन्य से स्वदेशी स्वावलंबन मेला, सेक्टर 4 में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सचिंद्र कुमार बरियार के द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, बोकारो की लब्धप्रतिष्ठित संस्था है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बोकारो के वरिष्ठ कवि डाॅ.परमेश्वर भारती ने तथा मंच संचालन लव कुमार, सत्यदेव तिवारी व गंगेश पाठक ने किया।
कवि सम्मेलन में काव्य पाठ का आरंभ ब्रह्मानंद गोस्वामी के मंगलाचरण एवं सरस्वती वंदना से हुआ। गंगेश कुमार पाठक ने ‘अभी सुरज ढला नहीं, जरा सी शाम होने दो, मै खुद लौट आउंगा, जरा नाकाम होने दो’ सुनाकर श्रोताओं की दाद पाई। कवि-गीतकार व गायक अरुण पाठक ने अपनी मैथिली रचना सद्भावना गीत- ‘जाति धर्म के नाम पर नहि बांटू इंसान के…’ सुनाकर भरपूर तालियां बटोरी।
नीता सहाय ने ‘लाहौर में लहरायेगा तिरंगा’, लव कुमार ने ‘कैसे देश भक्ति आयेगी’, ज्योति वर्मा ने ‘सुनहरे ख्वाब’, कस्तुरी सिंहा ने ‘कहाँ सुरक्षित हैं, बेटियां’, प्रेम कुमार ने ‘ईश्क लिखूं कि इंकलाब लिखूं’, क्रांति श्रीवास्तव ने ‘भारत को एक सुझाव नया चाहिए’, रीना यादव ने ‘मैं दूश्मन के माथे पर हिन्दुस्तान लिखती हूँ’, गीता कुमारी ने ‘तीन रंग का अपना तिरंगा बलिदान का प्रतिक है’, ब्रजेश पांडेय ने ‘अग्निपथ पर चलना है जिंदगी’, अनिल कुमार श्रीवास्तव ने ‘चक्रव्यूह’, व्यंकटेश शर्मा ने’ अभी भी चेत जाइए’,  अमीरी नाथ झा ‘अमर’ ने ‘गांव शहर नहीं लौट चलो गांव, दीना नाथ ढाकूर ने ‘हे जननी हे मातृभूमि नमन् है’, ‘ डाॅ नरेन्द्र कुमार राय ने ‘माई के आंचर बारी मत बांट भाई भाई’, डाॅ शशिकांत तिवारी ने ‘सांझ’, राजीव कंठ ने मैथिली कविता ‘आम लोकक कपार’, रंजना श्रीवास्तव ने ‘भारत रंग लाएगा एक दिन,विश्व का दीपक बनकर चमकेगा एक दिन’, डाॅ सुबोध कुमार ने ‘साथी’, वकील दीक्षित ने भोजपुरी कविता, पीएल वर्णवाल ने हिन्दी कविता, डॉ परमेश्वर भारती ने  ‘मै नमन् करता हूँ उनका जो जवानी दे गये’ सुनाकर सबकी वाहवाही ली।
अंत मे धन्यवाद ज्ञापन सत्यदेव तिवारी ने किया। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से सभी कवियों को डायरी व कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *