चंद्रपुरा : दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र का शहीद तिलकामांझी मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सकों ने बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर बी सी राय को डॉक्टर दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शनिवार को अस्पताल में आयोजित एक समारोह में चिकित्सकों ने डॉक्टर बी सी राय के जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वर्गीय राय ऐसे प्रसिद्ध चिकित्सक थे जो मरीज के चेहरा देखकर उसके बीमारी बता देते थे ।
समारोह के संबोधन में चिकित्सकों ने जनता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इधर हाल ही में विश्व और भारत में फैले कोरोना जैसे महामारी को बहुत हद तक कंट्रोल किया गया। इसमें चिकित्सा व्यवस्था और चिकित्सकों की काफी योगदान रहा। चिकित्सकों ने अपने कर्तव्य निष्ठा पर इच्छा शक्ति व्यक्त की और कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी हम चिकित्सकों को अपने कर्तव्यों का पालन करते रहना चाहिए। ऐसे कर्तव्यों से हम मानव सेवा कर लोगों में अपनी आस्था कायम बनाए रखने में कामयाब होंगे और इससे जनता की भलाई भी होगी। इस अवसर पर कोरोना महामारी में शहीद हुए चिकित्सकों को भी श्रद्धांजलि दी गई।
समारोह में डॉक्टर के पी सिंह , डॉ एके श्रीवास्तव, डॉक्टर परमवीर कुमार, डॉ लक्ष्मण सोरेन, डॉक्टर एस हेंब्रम, डॉक्टर सुनंदा मंडल, डॉ निधि सिंहा, डॉक्टर अनुपम सिंहा, डॉक्टर त्रिपाठी, डॉक्टर गोराई , सिस्टर मधु, रागिनी , बरसा, रश्मि साहू , प्रेमलता, सुधा , बसंत कुमार महापात्रा, एस के सिंह आदि उपस्थित थे।