चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने के लिए डीवीसी प्रबंधन ने गुरुवार को यहां के अंबेडकर भवन में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश विभागाध्यक्ष को दिया है । उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिविल , इलेक्ट्रिकल, वन , केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल , केंद्रीय विद्यालय, डेनोबली विद्यालय, डीवीसी + 2 उच्च विद्यालय और डीवीसी मध्य विद्यालय, मानव संसाधन विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद थे ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी विभागाअध्यक्षों को पूरी तैयारी करने का निर्देश उप महाप्रबंधक प्रशासन दास ने दिया है ।
बैठक में अपर निदेशक दिलीप कुमार, उपनिदेशक रविंद्र कुमार, पूनम पाण्डेय, संतोष कुमार झा , अकबर अली आजम, राजीव रंजन, अजय कुमार सिंह, अमूल्य सिंह सरदार, पीसी मंडल, प्रतिभा सिंह, अजय कुमार, अक्षय कुमार, रवि रंजन सिंह, अंकुर मुंडा, सुनीता कुमारी , जयंती नयन , प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।