बीएसएल के सहयोग से स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन

जेएनएस। बोकारोः मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्य धारा में स्वास्थ्य और खेल-कूद के माध्यम से जोड़ने की मुहिम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सेल-बोकारो स्टील प्लांट ने स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है. इसी कड़ी में 7 अप्रैल को सेक्टर 5 स्थित एनआईपीएम सभागार में ऐसे बच्चों के लिए एक हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया. आजादी का अमृत महोत्सव की पृष्ठभूमि में बोकारो सहित यह आयोजन देश के 75 शहरों में एक साथ आयोजित किया गया जिसमें एक ही दिन में पूरे भारत में 75000 ऐसे बच्चों (एथलीटों) की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य रखा गया था.  देश भर के लगभग 7500 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी इस कार्य में अपनी स्वैच्छिक सेवा दिए.

झारखंड में इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बोकारो और जमशेदपुर में किया जा रहा है. बोकारो हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप में बोकारो, धनबाद और रांची के लगभग 300 मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया. इसमें आशा लता केंद्र बोकारो के अलावा धनबाद के जीवन ज्योति और पहला कदम तथा रांची की संस्था दीपशिखा के बच्चे भी शामिल थे.  इस पूरे कार्यक्रम को बोकारो स्टील प्लांट द्वारा सीएसआर पहल के तहत प्रायोजित किया गया.  कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में उपस्थित बीएसएल के   निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश ने कहा कि इन बच्चों को खेल-कूद और स्वास्थ्य के माध्यम से मुख्यधारा में लाने के इस अभियान का हिस्सा बनना सेल-बोकारो स्टील प्लांट के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट स्पेशल ओलम्पिक भारत के साथ मिलकर इस मुहिम को आगे ले जाने की दिशा में कार्य करता रहेगा.

उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील सिटी पहले ही देश के प्रथम ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी के रूप में पहचान बना चुकी है और अब इस अभियान के साथ जुड़कर समावेशी विकास के प्रयास सही मायनों में साकार हो पाएगा.  उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए बच्चों, उनके अभिभावक, स्वास्थ्य कर्मी  और स्पेशल ओलंपिक भारत के प्रति आभार प्रकट किया.  उद्घाटन सत्र में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, सीजीएम और अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

स्पेशल ओलंपिक भारत (झारखंड) के सहायक क्षेत्र निदेशक सतवीर सिंह सहोटा ने इस आयोजन में सहयोग के लिए बीएसएल की सराहना की. बीएसएल के डीजीएम सीएसआर सीआरके सुधांशु ने आरंभ में स्वास्थ्य जांच शिविर में सभी का स्वागत किया.  कार्यक्रम का संचालन उप प्रबन्धक (एमएम) तनु प्रिया ने किया. पूर्वाहन 11 बजे पूरे देश में बच्चों और प्रतिभागियों ने एक मिनट में एक स्थान पर सर्वाधिक संख्या में जॉगिंग करने के रिकॉर्ड का प्रयास किया गया जिसमें बोकारो के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया.

उल्लेखनीय है कि बीएसएल अपने सीएसआर के माध्यम से स्वास्थ्य और खेल को बढ़ावा देने के क्षेत्रों में लंबे समय से काम कर रही है. बीएसएल अब दिव्यांग बच्चों के उत्थान के क्षेत्र में भी लगातार काम करने और खेल के माध्यम से उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के मुहिम में शामिल हो रही है. इसी क्रम में आगे बीएसएल द्वारा बोकारो में दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग और बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन की योजना भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *