मिथिला सांस्कृतिक परिषद् ने नाटक के कलाकारों को किया सम्मानित

बोकारो: बोकारो की प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् द्वारा आयोजित मुख्य वार्षिक उत्सव 55वां दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह के दौरान मंचित महान सामाजिक मैथिली नाटक ‘लौंगिया मिरचाई’ के कलाकारों को बुधवार की शाम सम्मानित किया गया. परिषद् के महासचिव अविनाश कुमार झा व उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने कलाकारों को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया.
प्रसिद्ध लेखक स्व. लल्लन प्रसाद ठाकुर द्वारा लिखित इस नाटक का मंचन वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र कुमार व शंभु झा के निर्देशन में हुआ जिसमें विभिन्न भूमिकाओं में सुनील मोहन ठाकुर (घूटर बाबू), भृगुनंदन ठाकुर उर्फ छोटू जी (दिवाकर बाबू), शम्भु झा (मास्टर साहेब), अमरजीत चौधरी (चंद्रकांत), अंजलि चौधरी (भौजी), शशांक पाठक (नरेंद्र), अदिती झा (रीता), गिरजा नंद झा (फुकना) व बाल कलाकार अंश कुमार झा (गेना) ने बहुत ही सशक्त अभिनय का प्रदर्शन कर नाटक को जीवंत बना दिया था।
नाटक में प्राउंटर की भूमिका में रमण कुमार ठाकुर, पार्श्व संगीत चंद्र कान्त मिश्र व प्रकाश व्यवस्था गंगेश पाठक की थी। इन कलाकारों के साथ ही नाटक मंचन में विशेष सहयोग के लिए वरिष्ठ रंगकर्मी बटोही कुमार सहित सुप्रसिद्ध गायक व परिषद् के प्रेस सचिव अरुण पाठक एवं कार्यकारिणी सदस्य प्रीति राय को भी उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया.
महासचिव श्री झा ने नाटक मंचन में विभिन्न भूमिकाओं में रहे कलाकारों के साथ ही निर्देशकद्वय व परदे के पीछे रहे सहयोगी कलाकारों की भूमिका को प्रशंसनीय बताया. रंगकर्मी बटोही कुमार ने परिषद् द्वारा जारी नाटक मंचन की परंपरा को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु परिषद् के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक शंभु झा सहित नाटक से जुड़े सभी कलाकारों की सराहना की.
मंच संचालन परिषद् के सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक शंभु झा ने किया। इस अवसर पर परिषद् के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, सहायक सचिव अविनाश अवि, मिहिर झा राजू, संतोष मिश्र, नीरज चौधरी, चतुरानंद पाठक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *