बोकारो : भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अतर्गत संगीत, नृत्य व नाटक की राष्ट्रीय स्वायत्त संस्था संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली द्वारा 3 व 4 जुलाई को बोकारो जिले के सरकारी विद्यालय प्लस टू हाइ स्कूल, चंदनकियारी में कला धरोहर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस दो दिवसीय कला धरोहर कार्यशाला में दिल्ली से पधार रहीं प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना गौरी दिवाकर विद्यार्थियों को कथक नृत्य का प्रशिक्षण देंगी और कथक नृत्य की बारीकियों से अवगत करायेंगी।
दूसरे दिन मंगलवार को समापन समारोह में संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली के जनरल काउंसिल सदस्य डॉ संजय कुमार चौधरी संबोधित करेंगे।
अकादेमी, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और जमीनी स्तर पर आयोजित अपने विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों के माध्यम से, देश की संस्कृति को व्यापक और विविध दर्शकों तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। डॉ संजय चौधरी ने बताया कि संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा ने कला धरोहर श्रृंखला की शुरुआत करके एक सराहनीय कदम उठाया है।
इस श्रृंखला का उद्देश्य स्कूली छात्रों के बीच भारतीय प्रदर्शन कला के ज्ञान को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) का समर्थन करना है। यह देश भर के स्कूलों में व्याख्यान-प्रदर्शन, कार्यशालाएं और प्रदर्शन जैसी कई गतिविधियों का आयोजन करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की परिकल्पना करता है।