समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के उत्थान होने पर ही बाबा साहब का सपना साकार होगा:  एस के पांडेय

चंद्रपुरा। दामोदर घाटी निगम , चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 132 वां वर्ष जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डीवीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्लांट के मुख्य द्वार से प्रभात फेरी निकाला और  समानता के लिए दौड़ लगाते हुए  शिमला कॉलोनी होते हुए ई डी सी एल कार्यालय और अंबेडकर भवन में स्थापित बाबा साहब का आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के उत्थान होने पर ही बाबा साहब के सपना सरकार होगा।  इसके लिए सभी को एकजुट होकर लोगों को शिक्षित करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि दामोदर घाटी निगम स्थापना काल में बाबा साहब की अहम भूमिका थी।  यही कारण है कि निगम 75 वर्ष की आयु में भी अपनी समृद्धि का  परचम फ़हरा रहा है । उन्होंने कहा कि बाबा साहब के कुशाग्र बुद्धि और उनके द्वारा रचित संविधान और व्यवस्था के ही कारण आज हमारा देश समृद्धि की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है और हम सभी खुशहाली का जीवन जी रहे हैं। फिर भी समाज में दबे लोगों के उत्थान  की सख्त जरूरत है । समारोह के संबोधन में उप महाप्रबंधक प्रशासन श्री टी टी दास ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को शिक्षित होना जरूरी है,  इसके लिए हम सभी को मिलकर जोरदार प्रयास करना चाहिए ।
समारोह का संचालन बादल महली ने किया , जबकि कार्यक्रमों में उप मुख्य अभियंता के के  सिंह, अपर निदेशक दिलीप कुमार,  डॉ लक्ष्मण सोरेन,  डॉ एस हेंब्रम , मनोज कुमार झा,  लक्खी हेंब्रम , रविंद्र कुमार,  प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,  अक्षय कुमार , कुलजीत कुमार,  मोतीलाल मांझी , रामजी रजक,  दीपू पाठक,  तपन कुमार दास,  सत्येंद्र कुमार सिंह,  रणविजय तिवारी,  डॉक्टर जदुनंदन प्रसाद,  रमेश रजक,  जय राम टोप्पो,  अंकुर मुंडा,  अनिल मुंडा, दिनेश कुमार,  अरविंद सिन्हा , विकास उरांव , अमूल्य सिंह सरदार,  सरयू रविदास,  केंद्रीय औद्योगिक बल के सुरक्षा बल के जवान आदि सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर डीवीसी प्रबंधन ने बच्चों के लिए कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है और बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा और अंबेडकर भवन सहित अन्य भवनों पर जगमगाती रोशनी की व्यवस्था भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *