सेवानिवृत्ति के पहले और बाद में भी मां के समान डीवीसी कर्मियों का पालन-पोषण डीवीसी करती है : पांडेय

चंद्रपुरा : दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र में पदस्थापित डीवीसी के चार कर्मी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। यहां के तेजस भवन के सम्मेलन कक्ष में शुक्रवार की शाम सेवानिवृत्त कर्मी सुरेश कुमार दास, धीरेंद्र कुमार सिन्हा, विजय बहादुर सिंह और अवधेश तिवारी के सम्मान में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में गुलदस्ता और उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया ।

आयोजित समारोह के संबोधन में वरीय महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान श्री सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि दामोदर घाटी निगम एक ऐसी संस्था है जो सेवानिवृत्ति के बाद भी मां के समान हमें पालन पोषण करती है । उन्होंने कहा कि डीवीसी कर्मियों ने अपना महत्वपूर्ण समय डीवीसी संस्था में लगाया है। इसी का परिणाम है कि हम सभी को इस संस्था से भरपूर लाभ मिलता रहता है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यकुशलता की प्रशंसा की और उनके जीवन सुखमाय होने की कामना की ।

महाप्रबंधक परिचालन देवव्रत दास ने सेवानिवृत्त कर्मियों की कार्यकुशलता की प्रशंसा की और कहा कि इनके सेवानिवृत्त होने से संबंधित विभाग में कार्य करने में परेशानी होगी। महाप्रबंधक सामान्य सेवा श्री पवन कुमार मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मियों को डीवीसी का अमूल्य रत्न बतया और कहा कि ऐसे कर्मियों की उपयोगिता के कारण ही डीवीसी आज ऊंचाई की ओर आगे बढ़ रहा है। समारोह का संचालन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया । समारोह में उप महाप्रबंधक प्रशासन श्री टी टी दास, वरीय प्रबंधक दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे। समारोह को अमित कुमार, राजीव रंजन , महावीर ठाकुर , सुभाष दुबे , एम के झा आदि ने भी संबोधित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *