सेविल (स्पेन) I नई दिल्ली : भारत की वायुसेना की ताकत बढ़ाते हुए, देश को शुक्रवार को C-295 सैन्य परिवहन विमानों का अंतिम बैच स्पेन के सेविल शहर में सौंपा गया। खास बात यह है कि ये विमान तय समय से दो महीने पहले ही भारत को मिल गए हैं।
इस मौके पर स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक और भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी साझा की और समय से पहले डिलीवरी को एक अहम उपलब्धि बताया।
Ambassador @DineshKPatnaik, along with senior officials from Indian Air Force, received the last of the 16 Airbus C-295 military transport aircraft at the Airbus Defence and Space assembly line in Seville. The delivery, two months ahead of schedule, marks an important milestone… pic.twitter.com/kKyLBXUuEi
— India in Spain (@IndiainSpain) August 2, 2025
साल 2021 में भारत सरकार और एयरबस के बीच 56 C-295 विमानों की खरीद को लेकर करीब ₹21,000 करोड़ का समझौता हुआ था। इनमें से शुरुआती 16 विमान स्पेन में बनाए जा रहे हैं, जबकि बाकी 40 विमान भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) द्वारा तैयार किए जाएंगे।
अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने गुजरात के वडोदरा में टाटा-एयरबस निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखी थी। यह ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
C-295 विमान मध्यम दूरी के सैन्य परिवहन के लिए बनाए गए हैं, जो सैनिकों और सामान की ढुलाई, एयरड्रॉप, मेडिकल इवैकुएशन और समुद्री निगरानी जैसे मिशनों में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ये विमान वायुसेना के पुराने हो चुके Avro विमानों की जगह लेंगे।
स्पेन से सभी 16 विमान मिलने के बाद अब भारत में इनकी घरेलू निर्माण प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ेगी, जिससे देश की वायुसेना की संचालन क्षमता और रणनीतिक पहुंच और भी मजबूत होगी।