# डीवीसी चंद्रपुरा में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम संपन्न
दामोदर घाटी निगम चंद्रपुर ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन और राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम आज संपन्न हो गया। यहां की इकाई 7- 8 के सम्मेलन कक्ष में आयोजित समारोह में विजेता प्रतिभागियों को वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, वरिष्ठ महा प्रबंधक परिचालन रामप्रवेश शाह, उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास , उप महाप्रबंधक डॉक्टर केपी सिंह आदि अधिकारियों ने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
आयोजित समारोह के संबोधन में वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान श्री मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि हिंदी भाषा हमारे राष्ट्र का गौरव है । इसे जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। हिंदी भाषा को अपनी आचरण में शामिल कर हम राष्ट्र को आर्थिक आजादी दिलाने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि भारत को राजनीतिक आजादी मिली है । अब हिंदी अपना कर हम आर्थिक आजादी भी लेंगे । इसी विश्वास के साथ हम सभी को हिंदी भाषा का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी लोगों के ऊपर हिंदी भाषा को प्रचार प्रसार करने का सबसे बड़ा दायित्व है। हम अपनी भाषा संस्कृति के बिना संपूर्ण विकास की यात्रा सफल नहीं कर सकते।
वरिष्ठ महाप्रबंधक परिचालन श्री रामप्रवेश शाह ने कहा कि विश्व के कई विकसित राष्ट्र अपनी भाषा और संस्कृति को अपनाकर काफी आगे बढ़ा है। इसलिए हम सभी को यह विश्वास जगाना होगा कि भारतवर्ष में भी हिंदी को अपना कर हम विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ सकेंगे । उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा की उपयोगिता के लिए हम सभी को प्रोत्साहित करना चाहिए । खासकर बच्चों को तो अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा सरल है और इसमें कई भाषाओं का समावेश है , इसलिए हमें हर कार्य में हिंदी का प्रयोग करना चाहिए।
समारोह में निर्णायक मंडली के सदस्य पूनम कुमारी, रंजीत कुमार निराला के अलावा किरण श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण साहू, अनिमेष गिरी, रामजी रजक, कार्तिक कुमार महतो, पिंटू कुमार, मोहम्मद शाहिद इमाम, रविरंजन सिंह, जयंत सरकार, वसंत कुमार महापात्रा आदि प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन रवि सिन्हा ने किया, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे ।