बोकारो : पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर 3/सी बोकारो में दो दिवसीय क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन सत्र में विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव नकुल शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती बालकों को केवल अंक ज्ञान ही नहीं अपितु सर्वांगीण विकास करने के लिए कृत संकल्पित है। यहां अक्षर ज्ञान, कला ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक ज्ञान भी बालकों को भरपूर दी जाती है। जिसके माध्यम से उनका शरीर स्वस्थ रहे ।
एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है। अपने यहां अक्षर ज्ञान हेतु प्रश्न मंच प्रतियोगिता , कला ज्ञान हेतु कलासंगम एवं शारीरिक दक्षता हेतु विद्यालय स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक की खेलकूद प्रतियोगिताएं होती हैं ,जिसके तहत आज हम सभी क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित हुए हैं। आज यहां की विजेता टीम अखिल भारतीय स्टार पर खेलने के लिए कुरुक्षेत्र हरियाणा जाएगी। अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष बोकारो इस्पात संयंत्र के पदाधिकारी हरि मोहन झा ने बताया कि विद्या भारती जिस प्रकार से पूरे देश ही नहीं अपितु विश्व शिक्षा का अलख जगा रही है वह अद्वितीय है। ऐसे ही नहीं यह शिक्षा के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी संस्था है, जो पूरे भारतवर्ष में शिक्षा के स्तर को एक नई ऊंचाई देने का कार्य कर रही है । आज इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यहां आए सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों एवं उनके आचार्य को उन्होंने बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।
विद्या विकास समिति झारखंड प्रांत खेलकूद के मार्गदर्शन एवं देवघर विभाग के विभाग निरीक्षक सुरेश मंडल ने इस पूरे कार्यक्रम का वृत प्रस्तुत करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीमों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में हो रही थी जिसमें बाल वर्ग (अंडर 14) में प्रिय अंजली सरस्वती विद्या मंदिर सिटिकबोना दुमका की टीम विजय रही। उपविजेता सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा समस्तीपुर की टीम रही । किशोर वर्ग(अंडर 17) बालकों की टीम में सिद्धू कानू सरस्वती विद्या मंदिर ललमटिया विजेता एवं आदित्य प्रकाश जलान सरस्वती विद्या मंदिर कुदलुम रांची उपविजेता रही। किशोर वर्ग (अंडर 17) बहनों की टीम में सरस्वती विद्या मंदिर 3/सी बोकारो विजेता एवं सरस्वती विद्या मंदिर तेलो उपविजेता रही । वहीं तरुण वर्ग (अंडर19) में सरस्वती विद्या मंदिर 3/सी बोकारो की टीम विजयी रही ।
इस कार्यक्रम के समापन की घोषणा विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव राजकुमार सिंह ने की, धन्यवाद ज्ञापन धनबाद विभाग के विभाग निरीक्षक विवेक नयन पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष स्वामी श्रीजी, विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार जी, शिवकुमार जी, मारकंडे पांडे जी एवं समस्त आचार्य दीदी जी उपस्थित रहे।