चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र से जनवरी माह में सेवानिवृत्त हुए उप मुख्य अभियंता श्री सत्येंद्र कुमार शर्मा और अरविंद कुमार सिन्हा को यहां के अतिथि भवन में डीवीसी ओबीसी वेलफेयर के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया । इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों को गुलदस्ता, शॉल, स्मृति चिन्ह आदि उपहार स्वरूप भेंट किया और उनके कार्यकाल की प्रशंसा कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर महाप्रबंधक वित्त श्री राकेश रंजन ने कहा कि डीवीसी में ओबीसी कर्मचारियों की संख्या अधिकांश है । इन्हें भारत सरकार के नियम के अनुसार हर लाभ प्राप्त होनी चाहिए। उप मुख्य अभियंता सत्येंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सभी को एकजुट रहकर कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए डीवीसी जैसे संस्था और लोगों की भलाई की जा सकती है । अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि संस्था संगठन और आम लोगों के बीच पारिवारिक रिश्ता होनी चाहिए । अपनी मजबूती के लिए हमेशा सजग रहना चाहिए। सोच सकारात्मक और आशावादी होनी चाहिए । इन तमाम उक्तियों के समायोजन से ही व्यक्ति समाज और देश का उन्नति होना संभव है।
इस अवसर पर डॉ परमवीर कुमार, के पी सिंह , दिलीप कुमार , अनिल प्रसाद, महेश कुमार , एसएन महतो, तपन कुमार महतो, पवन कुमार, राजकिशोर महतो, एच एम प्रजापति, राजीव रंजन कुमार, सुधीर कुमार, सुजाता कुमार सिंह, मोहम्मद कलीम, ओम प्रकाश पंडित, संजय प्रसाद, संजय कुमार, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, धर्मेंद्र प्रसाद, अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे।