चंद्रपुरा । डीवीसी चंद्रपुरा प्रबंधन द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर डीवीसी के निगमित सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों ने पौधरोपण किया और हजारों पौधा ग्रामीणों के बीच वितरण किया ।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने उपस्थित ग्रामीणों के बीच संबोधन में कहा कि ग्रामीण परिवेश के विद्यालय में आज उपस्थित होने से मुझे अपने गांव की विद्यालय जहां मैं शिक्षा प्राप्त किया उसकी याद ताजा हो गई ।इस क्षेत्र और विद्यालय के विकास के लिए जो भी बन सकेगा , डीवीसी प्रबंधन उसे पूरा करने के लिए तत्पर रहेगा ।
प्रबंधक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि इस विद्यालय के विकास के लिए जो भी बन पड़ेगा निगमित सामाजिक दायित्व विभाग विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेगा । वरीय मंडल अभियंता रोशन कुमार सिंह, प्रफुल्ल भंडारी सहित सैकड़ों ग्रामीण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। उक्त डीडीसी के अधिकारियों और ग्रामीणों ने लाहर बेड़ा और गिट्टी गाढ़ा गांव में पौधरोपण किया ।
डीवीसी के अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच हजारों पौधों का वितरण किया। इस अवसर पर डीवीसी के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील किया कि वे लगाए गए पौधों को देखरेख करें ।और इन पौधों से होने वाले लाभ वे स्वयं उठाएं।

