जे ई ई एडवांस में चिन्मय विद्यालय बोकारो का धमाकेदार प्रदर्शन

# उज्ज्वल लाल को मिला 3401 रैंक, चंद्रकांत सुमन को 557वाॅ कैटेगरी रैंक , श्रेयांस जयसवाल को 1115वाॅ कैटेगरी रैंक

जे ई ई एडवांस्ड 2023 परीक्षा में चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्र-छत्राओ ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इस विद्यालय के उज्जवल लाल को अखिल भारतीय स्तर पर 3401वाॅ (सामान्य श्रेणी) स्थान प्राप्त हुआ है। चंद्रकांत सुमन को 557 (कैटेगरी) रैंक , श्रेयांस जायसवाल को 1115 वाॅ ( कैटेगरी) सोमांशु कुमार 1218 (कैटेगरी) रैंक , कृति कुमारी 2275(केटेगरीद्ध और आदित्या पासवान को 2776(कैटेगरी) स्थान प्राप्त हुआ है। समाचार लिखे जाने तक 24 छात्रों के अच्छे रैंक से सफल होने की सूचना मिली है

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह संख्या बहुत अधिक हो सकती है क्योंकि अधिकांश छात्र परीक्षा के बाद बोकारो से बाहर जा चुके हैं जिनसे संपर्क नही हो पाया है।

जे ई ई एडवांस्ड 2023 के परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चिन्मय विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि वाकई यह परिणाम सुखद है जैसे उज्ज्वल लाल, चंद्रकांत सुमन, श्रेयांस जायसवाल, सोमन्शु, शुभम कुमार, कृति कुमारी,  आदित्या पासवान, हर्ष राज आदि कई छात्रों ने अच्छे रैंक के साथ उल्लेखनीय सफलता हासिल किया है जो कि अति सराहनीय कहा जा सकता है।

मैं सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं , उनके अभिभावकों विद्यालय के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई देता हूॅ और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। निश्चय ही छात्र , शिक्षक एवम अभिभावक के समन्वित और सतत प्रयास से आने वाले वर्षों में विद्यालय का जे ई ई में परिणाम और बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *