महात्मा गांधी के मार्ग पर चलकर ही हम सतर्कता जागरूकता को हम सफल बना सकेंगे : ठाकुर

# डी वी सी चंद्रपुरा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम संपन्न

दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन व सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम आज संपन्न हो गया ।

कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होकर विजय हुए प्रतिभागियों को आज यहां के डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान के सम्मेलन कक्ष में वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, महाप्रबंधक पीके मिश्रा और उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास ने विजय हुए प्रतिभागियों को उपहार और प्रमाण पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह के संबोधन में वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि सतर्कता जागरूकता का मतलब हमें खाना पूर्ति नहीं करना बल्कि संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार सही तरीके से काम करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मार्ग पर चलकर देश की उन्नति के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है ,ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक मजबूत भारत देने में कामयाब हो सके । ठाकुर ने डीवीसी के अधिकारियों कर्मचारियों एवं अन्य कर्मियों से अपील किया कि वे कर्तव्य निष्ठा का पालन करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं । उन्होंने स्कूली छात्रों को देश का भविष्य बताया और कहा कि कर्तव्य निष्ठा के पद पर चलकर हम सभी को एक मजबूत भारत का निर्माण करना है।

महाप्रबंधक पीके मिश्रा ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सभी मिलकर भारत के संविधान के अनुरूप कार्य करें । समारोह में उप महाप्रबंधक प्रशासन श्री टी टी दास, उप महाप्रबंधक श्री के के सिंह, उप महा प्रबंधक श्री के एम प्रियदर्शी को भी सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सतर्कता पदाधिकारी राजकुमार चौधरी ने किया ।समारोह में वरीय प्रबंधक दिलीप कुमार रंजीत चौबे आदि उपस्थित थे।

विभिन्न प्रतियोगिता में विजई हुए प्रतिभागी रामजी रजक, बसंत कुमार महापातत्रा ,अक्षय कुमार, पी सी महतो, अदिति सिंह, स्नेहा विश्वास, पुष्पा कुमारी, स्नेहा राज, अविका सिंह, श्रेया पाठक , सुमबुल आफरीन , मोनू कुमार, नेहा कुमारी आदि को वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, महाप्रबंधक पीके मिश्रा, एवं उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *