# देश और समाज की प्रगति में डीवीसी की भूमिका अहम: मनोज कुमार ठाकुर
चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने यहां के फुटबॉल मैदान में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वजरोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने समारोह को संबोधित कर लोगों को राष्ट्र और समाज हित में सकारात्मक कार्य करने की अपील की। देश और समाज के विकास में डीवीसी के सकारात्मक योगदान का उन्होंने विशेष उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि देश में समता मूलक समाज स्थापित करने और राष्ट्र को प्रगतिशील बनाने के लिए हमारे पूर्वजों ने काफी प्रयास किया है । आज हम सामाजिक रूप से सफल राष्ट्र बन सके हैं । विश्व में भारत का एक विशेष स्थान आज स्थापित हुआ है । समाज के मूलभूत समस्याओं का समाधान हुआ है । चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन के आसपास काफी विकास कार्य हुआ है। सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने में दामोदर घाटी निगम हमेशा से प्रयत्नशील रहा है। चंद्रपुरा थर्मल बिजली उत्पादन में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। इस क्षेत्र मे बिजली पानी की खपत मानक से ज्यादा हो रही है। इस पर रोक लगाना हम सबों की जिम्मेदारी है । हम सभी को मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक साथ मिलकर काम करना होगा।
समारोह में विभिन्न तरह के राष्ट्रीय देशभक्ति गीत, नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम किए गए । ठाकुर ने यहां के ऑफिसर्स क्लब में भी ध्वजरोहण किया और अस्पताल में मरीजों के बीच मिठाइयां और कंबल आदि का वितरण किया ।
वरिष्ठ महा प्रबंधक राम प्रवेश साह ने यहां की इकाई 7 – 8 के उद्यान में, महा प्रबंधक अभिजीत घोष ने इकाई तीन में, उप महाप्रबंधक प्रशासन दिलीप कुमार ने यहां के अंबेडकर भवन में, वरीय प्रबंधक वित्त एल पी गुप्ता ने अतिथि भवन में, उप महाप्रबंधक स्वास्थ्य सेवाएं पीयूष कांति घोष ने एसटीएम अस्पताल में, अधीक्षण अभियंता कंचन अस्मिता टोप्पो ने सिविल कॉलोनी में, प्रबंधक उपेंद्र मंडल ने कल्याण केंद्र में , बी एम सिंह ने डी जी आर के कार्यालय में ध्वजरोहण किया।
इसके अलावा डीवीसी के अधिकारियों, विद्यालयों के प्राचार्य और यूनियन के पदाधिकारी ने अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजरोहण कर तिरंगा झंडा को सलामी दी । समारोह में वरिष्ठ महाप्रबंधक आर पी शाह , महाप्रबंधक पी के मिश्रा, अभिजीत घोष, उप महाप्रबंधक के के सिंह , के एम प्रियदर्शी , दिलीप कुमार , डॉक्टर पी के घोष , उप समादेष्टा ज्ञान सिंह, नकुल वर्मा, प्रबंधक परविंद कुमार, राजकुमार चौधरी, रविंद्र कुमार, आर आर ओझा, उमेश कुमार शर्मा, अक्षय कुमार, रामकुमार दुबे, जयंतो सरकार, विनोद कुमार, रवि रंजन सिंह, संजीव कुमार, विपद मांझी , आदि शामिल थे। समारोह के व्यवस्थापक के रूप में प्रबंधक रविंद्र कुमार की भूमिका अहम रही । समारोह का संचालन प्रदीप श्रीवास्तव और भुवनेश्वर महतो ने किया।