RTI खुलासा: पाकिस्तान की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को केरल सरकार ने पर्यटन प्रचार के लिए किया था आमंत्रित
News Desk: हरियाणा की रहने वाली 33 वर्षीय ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा, जिन्हें हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, को केरल सरकार ने अपने आधिकारिक पर्यटन अभियान के तहत राज्य में घूमने और प्रचार करने के लिए आमंत्रित किया था। यह जानकारी एक आरटीआई के जरिए सामने आई है।
ज्योति मल्होत्रा, जो ‘ट्रैवल विद जो (Travel with Jo)’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं, को केरल पर्यटन विभाग ने 2024 से 2025 के बीच कई अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ आमंत्रित किया था ताकि राज्य की सुंदरता और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रचारित किया जा सके।
आरटीआई के अनुसार, मल्होत्रा की यात्रा, ठहराव और पूरा खर्च केरल सरकार ने उठाया था। इस दौरान उन्होंने कन्नूर, कोझिकोड, कोच्चि, अलाप्पुझा और मुन्नार जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा किया और यूट्यूब व सोशल मीडिया के लिए कंटेंट तैयार किया।
उनका एक वीडियो, जिसमें वह पारंपरिक केरल साड़ी पहनकर कन्नूर में थेय्यम प्रदर्शन देखती नजर आ रही थीं, खूब वायरल हुआ था।
लेकिन अब उनकी गिरफ्तारी के बाद यह पूरी पहल सवालों के घेरे में आ गई है। भारतीय खुफिया एजेंसियों का दावा है कि मल्होत्रा ने कई बार पाकिस्तान की यात्रा की और वहां की खुफिया एजेंसी से जुड़े लोगों, यहां तक कि भारत में पाक उच्चायोग के अधिकारियों से भी संपर्क में रहीं। इनमें से एक अधिकारी को देश से निष्कासित कर दिया गया है।
उनकी गिरफ्तारी देशभर में फैले एक जासूसी नेटवर्क के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई का हिस्सा है। अब तक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि विदेशी एजेंसियां अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए संवेदनशील सूचनाएं जुटाने की कोशिश कर रही हैं।
इस घटनाक्रम ने केरल के पर्यटन विभाग की इन्फ्लुएंसर साझेदारी योजना पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर सुरक्षा जांच और पृष्ठभूमि सत्यापन को लेकर।