ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
News Desk : जम्मू-कश्मीर में हाल ही में चली ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाकर नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है।
इस ऑपरेशन में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने श्रीनगर के पास डाचीगाम के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान सुलेमान उर्फ हाशिम मूसा, अफगान उर्फ अबू हमज़ा, और जिब्रान उर्फ यासिर के रूप में हुई है। ये सभी लश्कर-ए-तैयबा और उसकी फ्रंट ग्रुप द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़े थे और इन्हें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी।
हालांकि इस सफलता को केंद्र सरकार ने बड़ी उपलब्धि बताया, लेकिन अखिलेश यादव ने संसद में सवाल उठाया, “आतंकियों को कल ही क्यों मारा गया? पहले क्यों नहीं मारा गया? क्या सरकार किसी मौके की तलाश में थी?”
अखिलेश का यह बयान उस समय आया जब संसद में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा चल रही थी। उन्होंने इशारों में कहा कि सरकार ने यह ऑपरेशन ऐसे वक्त में किया जब उसे खुद पर उठ रहे सवालों से ध्यान हटाना था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई मामलों में सरकार ने फैसले राजनीतिक फायदे के हिसाब से लिए हैं, न कि सुरक्षा के लिहाज़ से।
उनके बयान के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि ऑपरेशन महादेव पूरी तरह से इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर किया गया। “ये तीनों आतंकी पहलगाम हमले के जिम्मेदार थे। हमारी एजेंसियों ने इन्हें ट्रैक किया और जैसे ही इनकी सही लोकेशन मिली, ऑपरेशन शुरू किया गया,” शाह ने कहा।
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तानी ID कार्ड, हथियार, और पहलगाम हमले से जुड़े सबूत मिले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्ष के सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, “क्या आतंकियों को मारने के लिए मुहूर्त देखना चाहिए? क्या सावन के सोमवार का इंतज़ार करना चाहिए?”
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों की गतिविधि पर कई दिन से नजर रखी जा रही थी। डाचीगाम के जंगलों में इनकी लोकेशन पक्की होते ही ऑपरेशन शुरू किया गया, जो 24 घंटे से ज्यादा चला।
सरकार का दावा है कि यह एक साफ-सुथरा और निर्णायक ऑपरेशन था, लेकिन विपक्ष का कहना है कि इसकी टाइमिंग संदेहास्पद है और सरकार को जवाब देना होगा।
मुख्य बातें संक्षेप में:
-
ऑपरेशन महादेव में तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए जो पहलगाम हमले में शामिल थे।
-
अखिलेश यादव ने पूछा – “इन्हें कल ही क्यों मारा गया?”
-
सरकार ने कहा – ऑपरेशन पूरी तरह इंटेलिजेंस और सुरक्षा जरूरतों के आधार पर था।
-
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने विपक्ष के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया।