कैलिफोर्निया: अमेरिकी नौसेना का सबसे एडवांस फाइटर जेट F‑35C लाइटनिंग-II बुधवार शाम कैलिफोर्निया के नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास क्रैश हो गया। राहत की बात ये रही कि पायलट ने समय रहते इजेक्शन कर लिया और उसकी जान बच गई।
यह हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ, जब जेट खेतों के बीच एक खुले इलाके में गिरा और आग की लपटों में घिर गया। आसमान में उठता काला धुआं दूर-दूर से दिखाई दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और मेडिकल टीम ने तुरंत पहुंचकर हालात पर काबू पाया।
पायलट सुरक्षित है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जमीन पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह फाइटर जेट VFA‑125 ‘रफ रेडर्स’ स्क्वाड्रन का हिस्सा था, जो लेमूर बेस पर ट्रेनिंग मिशन के तहत उड़ान भर रहा था।
इस साल अमेरिका में यह F‑35 फाइटर का दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले जनवरी में अलास्का में भी एक F‑35A क्रैश हुआ था। दुनियाभर में अब तक कई देशों में इस जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे इसकी विश्वसनीयता और सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं।
करीब 100 मिलियन डॉलर कीमत वाला यह स्टील्थ जेट अमेरिकी वायुसेना और नौसेना का सबसे एडवांस हथियार है, लेकिन इसकी हाई मेंटेनेंस कॉस्ट और टेक्निकल प्रॉब्लम्स को लेकर लगातार आलोचना होती रही है।
अधिकारियों ने कहा है कि हादसे की जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना किसी तकनीकी खराबी से हुई या कोई और कारण था। नौसेना ने अस्थायी रूप से समान मॉडल के जेट्स की उड़ान पर रोक लगा दी है।

