स्वतंत्रता दिवस 2025: पीएम मोदी के 8 बड़े ऐलान – आत्मनिर्भर भारत से 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक

नई दिल्ली : लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘नया भारत’ के विज़न को देश के सामने रखा। नौजवानों से लेकर किसानों, व्यापारियों से लेकर वैज्ञानिकों तक—हर वर्ग के लिए पीएम ने बड़े ऐलान किए।

8 बड़े ऐलान

1. साल के अंत तक देश का पहला चिप
पीएम मोदी ने कहा कि 50–60 साल पहले जो सेमीकंडक्टर फैक्ट्री के सपने दबा दिए गए थे, अब भारत मिशन मोड में काम कर रहा है। इस साल के अंत तक Made in India चिप बाजार में आएगा।

2. 2047 तक 10 गुना ज्यादा परमाणु ऊर्जा
10 नए परमाणु रिएक्टर बन रहे हैं। लक्ष्य है—अगले 20 साल में न्यूक्लियर पावर क्षमता को 10 गुना बढ़ाना।

3. दिवाली पर GST 2.0
पीएम ने दिवाली पर अगली पीढ़ी के GST सुधार लाने का ऐलान किया। इसमें ज़रूरी सामानों पर टैक्स घटेगा, MSME और छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी और रोजमर्रा के सामान सस्ते होंगे।

4. 10 ट्रिलियन डॉलर भारत के लिए रिफॉर्म टास्क फोर्स
एक खास टास्क फोर्स बनेगी जो लालफीताशाही खत्म करेगी, गवर्नेंस को आधुनिक बनाएगी और 2047 तक भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद करेगी।

5. ₹1 लाख करोड़ का रोजगार मिशन
विकसित भारत रोज़गार योजना के तहत पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की सीधी सहायता मिलेगी। इस योजना से 3 करोड़ युवाओं को लाभ होगा।

6. हाई-पावर्ड डेमोग्राफी मिशन
पीएम ने घुसपैठ और अवैध प्रवास से होने वाले जनसंख्या असंतुलन पर चिंता जताई और इसे रोकने के लिए हाई-पावर्ड डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का ऐलान किया।

7. ऊर्जा स्वतंत्रता के लिए ‘समुद्र मंथन’
भारत अब समुद्र की गहराइयों में ऊर्जा खोजेगा। नेशनल डीपवॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन के साथ सौर, हाइड्रोजन, हाइड्रो और न्यूक्लियर ऊर्जा उत्पादन में भी बड़ा इजाफा होगा।

8. मेड इन इंडिया जेट इंजन
वैज्ञानिकों और युवाओं को चुनौती देते हुए पीएम ने कहा कि जैसे हमने COVID वैक्सीन और UPI बनाया, वैसे ही अब अपने लड़ाकू विमानों के इंजन भी खुद बनाएं।

पीएम का संदेश:
“अगर आज़ादी बलिदान से मिली थी, तो समृद्धि मेहनत, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी से मिलेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *